ETV Bharat / bharat

बारामूला में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान घायल - तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना के एक मेजर रोहित मेहरा सहित सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

बारामूला में मुठभेड़
बारामूला में मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 11:07 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकी ढेर हो गये और सेना के तीन जवान घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आंतकियों को मार गिराया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो विशेष पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आईं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा कि इस बीच, पुलवामा जिले के बाभर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.

उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इससे पहले सेना की 29 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पट्टन के यारोपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों को कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई है.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी.

नाम न बताने की शर्त पर जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने में दो आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. यह हमले 14 अगस्त और 17 अगस्त हो हुए थे.

उन्होंने कहा कि आतंकी मध्य और उत्तरी कश्मीर में अपनी गतिविधियों स्थानांतरित कर रहे हैं. इसके दो मुख्य कारण हैं.

पहला यह है कि उनकी धारणा है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के ध्यानकेंद्रित करने से उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर दवाब कम हो जाएगा. दूसरा यह है अधिक अबादी वाले इलाकों में उन्हें अधिक गतिशीलता मिलेगी.

दिलचस्प बात यह है कि 19 जून 2020 को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दावा किया था कि इस महीने के अंत तक पुलिस का ध्यान उत्तरी कश्मीर में अधिक केंद्रित रहेगा.

विजय कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि दक्षिण कश्मीर इस महीने (जून) के अंत तक उग्रवाद से मुक्त हो जाएगा, क्योंकि इस महीने में अभी भी 12 दिन बाकी हैं और इन 12 दिनों में हम दक्षिण के बाकी उग्रवादियों को साफ कर देंगे.

तीन आतंकी हुए थे ढेर
आपको बता दें 30 अगस्त को सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद संयुक्त दलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की. हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया.

29 अगस्त को हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल समेत दो पिस्तौल बरामद की गई.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ था. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकी ढेर हो गये और सेना के तीन जवान घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन इलाके के येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आंतकियों को मार गिराया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो विशेष पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आईं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा कि इस बीच, पुलवामा जिले के बाभर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.

उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी, लेकिन अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इससे पहले सेना की 29 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पट्टन के यारोपोरा गांव में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों को कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई है.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी.

नाम न बताने की शर्त पर जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने में दो आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. यह हमले 14 अगस्त और 17 अगस्त हो हुए थे.

उन्होंने कहा कि आतंकी मध्य और उत्तरी कश्मीर में अपनी गतिविधियों स्थानांतरित कर रहे हैं. इसके दो मुख्य कारण हैं.

पहला यह है कि उनकी धारणा है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के ध्यानकेंद्रित करने से उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर दवाब कम हो जाएगा. दूसरा यह है अधिक अबादी वाले इलाकों में उन्हें अधिक गतिशीलता मिलेगी.

दिलचस्प बात यह है कि 19 जून 2020 को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दावा किया था कि इस महीने के अंत तक पुलिस का ध्यान उत्तरी कश्मीर में अधिक केंद्रित रहेगा.

विजय कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि दक्षिण कश्मीर इस महीने (जून) के अंत तक उग्रवाद से मुक्त हो जाएगा, क्योंकि इस महीने में अभी भी 12 दिन बाकी हैं और इन 12 दिनों में हम दक्षिण के बाकी उग्रवादियों को साफ कर देंगे.

तीन आतंकी हुए थे ढेर
आपको बता दें 30 अगस्त को सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद संयुक्त दलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की. हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया.

29 अगस्त को हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल समेत दो पिस्तौल बरामद की गई.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ था. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.