श्रीनगर : अनंतनाग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया था.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को बारामुला जिले में दफनाया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शवों पर किसी ने भी दावा नहीं किया. जिले के शीरी गांव में तीनों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दफनाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उनमें से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी उस्मान के रूप में हुई है. अन्य दो के बारे जानकारी नहीं है.