गाजियाबाद : हिंडन एयरबेस से कोरोना वायरस के टेस्ट सैंपिल लेने जा रहे चीता विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है.
यह हेलीकॉप्टर लेह के परीक्षण नमूने ले जाने के लिए हिंडन से चंडीगढ़ के लिए आगे बढ़ रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई. उसकी आउटर रिंग हाईवे पर सुरक्षित लैंडिग की गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारी ने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद हिंडन से एक पुनर्प्राप्ति विमान भेजा गया था.
बता दें कि आईएएफ ने चिकित्सा उपकरणों को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए अपने परिवहन विमान और हेलीकॉप्टरों की एक बड़ी संख्या तैनात की है.
ये विमान दूर-दराज के क्षेत्रों से संदिग्ध मामलों के परीक्षण नमूने लेकर प्रयोगशालाओं में पहुंचा रहे हैं.