ETV Bharat / bharat

दीपावली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर' - Air quality severe in Delhi

दीपावली के जश्न के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर शनिवार रात को दीपावली समारोह के दौरान पटाखे जलाए गए. इसके बाद हवा में घुले बारुद के कारण हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है.

दिल्ली के हवा की गुणवत्ता
दिल्ली के हवा की गुणवत्ता
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : दीपावली के जश्न में पटाखे जलाने के कारण दिल्ली की हवा में PM 2.5 प्रदूषक का स्तर बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डा क्षेत्र में 444, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किए गए. इन सभी जगहों की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े शनिवार रात 11 बजे दर्ज किए गए हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने यह जानकारी दी.

कई स्थानों पर शनिवार को देर रात स्मॉग का एक व्यापक कहर देखने को मिला.

दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर (AQI)

  • आनंद विहार में 460
    आनंद विहार का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आनंद विहार का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • आईजीआई हवाई अड्डे के क्षेत्र में 382
    आईजीआई हवाई अड्डे का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आईजीआई हवाई अड्डे का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • ​​आईटीओ में 415
    आईटीओ का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आईटीओ का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • लोधी रोड पर 322
    लोधी रोड का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    लोधी रोड का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर

दिल्ली सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा राजधानी में पटाखों की बिक्री और फटाखे जलाने में पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों की बिक्री और और फटाखे जलाना प्रतिबंधित थे, ताकि वायु की गुणवत्ता और खराब ना हो और कोरोना वायरस से भी बचा जा सके.

नई दिल्ली : दीपावली के जश्न में पटाखे जलाने के कारण दिल्ली की हवा में PM 2.5 प्रदूषक का स्तर बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डा क्षेत्र में 444, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किए गए. इन सभी जगहों की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े शनिवार रात 11 बजे दर्ज किए गए हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने यह जानकारी दी.

कई स्थानों पर शनिवार को देर रात स्मॉग का एक व्यापक कहर देखने को मिला.

दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर (AQI)

  • आनंद विहार में 460
    आनंद विहार का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आनंद विहार का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • आईजीआई हवाई अड्डे के क्षेत्र में 382
    आईजीआई हवाई अड्डे का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आईजीआई हवाई अड्डे का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • ​​आईटीओ में 415
    आईटीओ का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    आईटीओ का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
  • लोधी रोड पर 322
    लोधी रोड का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर
    लोधी रोड का वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर

दिल्ली सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा राजधानी में पटाखों की बिक्री और फटाखे जलाने में पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों की बिक्री और और फटाखे जलाना प्रतिबंधित थे, ताकि वायु की गुणवत्ता और खराब ना हो और कोरोना वायरस से भी बचा जा सके.

Last Updated : Nov 15, 2020, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.