ETV Bharat / bharat

क्राइम ब्रांच ने जब्त किए मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट - क्राइम ब्रांच ने जब्त किए

मरकज प्रकरण को लेकर जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मौलाना साद तक नहीं पहुंच सकी है. लेकिन अब मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई ने उनके पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

मौलाना साद
मौलाना साद
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इनके पास से जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि पासपोर्ट जब्त होने के बाद अब ये पांचों विदेश नहीं जा सकते. इनसे मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

मरकज प्रकरण को लेकर एफआईआर दर्ज किए गए लगभग दो महीने होने वाले हैं. लेकिन जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मौलाना साद तक नहीं पहुंच सकी है. उसने कई बार मौलाना साद को नोटिस भेजकर जवाब मांगा, लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली. यहां तक कि मौलाना साद ने अब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच धीरे-धीरे मौलाना साद पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त
मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. ये पांचों लोग मरकज चलाने में मौलाना साद की मदद करते थे. मौलाना साद अपने प्रत्येक महत्वपूर्ण फैसले में इन पांचों की राय लेते थे. इसकी वजह से क्राइम ब्रांच ने इन पांचों के पासपोर्ट जब्त किए हैं. इनके नाम दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है इनके पासपोर्ट इसलिए जब्त किए गए हैं ताकि वे भारत से बाहर ना जा सकें.

पढ़ें- क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से की दो घंटे तक पूछताछ

मौलाना साद का नहीं मिला अब तक सुराग
मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को अब तक मौलाना साद का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस टीम का कहना है कि वह मौलाना साद के करीबियों से पूछताछ कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले में 800 से ज्यादा विदेशी जमातियों से भी क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर चुकी है. बचे हुए विदेशी जमातियों के बयान अगले एक-दो दिन में दर्ज कर लिए जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द मौलाना साद तक पहुंच जाएंगे.

नई दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इनके पास से जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि पासपोर्ट जब्त होने के बाद अब ये पांचों विदेश नहीं जा सकते. इनसे मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

मरकज प्रकरण को लेकर एफआईआर दर्ज किए गए लगभग दो महीने होने वाले हैं. लेकिन जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मौलाना साद तक नहीं पहुंच सकी है. उसने कई बार मौलाना साद को नोटिस भेजकर जवाब मांगा, लेकिन कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली. यहां तक कि मौलाना साद ने अब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच धीरे-धीरे मौलाना साद पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त
मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. ये पांचों लोग मरकज चलाने में मौलाना साद की मदद करते थे. मौलाना साद अपने प्रत्येक महत्वपूर्ण फैसले में इन पांचों की राय लेते थे. इसकी वजह से क्राइम ब्रांच ने इन पांचों के पासपोर्ट जब्त किए हैं. इनके नाम दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है इनके पासपोर्ट इसलिए जब्त किए गए हैं ताकि वे भारत से बाहर ना जा सकें.

पढ़ें- क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से की दो घंटे तक पूछताछ

मौलाना साद का नहीं मिला अब तक सुराग
मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को अब तक मौलाना साद का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस टीम का कहना है कि वह मौलाना साद के करीबियों से पूछताछ कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले में 800 से ज्यादा विदेशी जमातियों से भी क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर चुकी है. बचे हुए विदेशी जमातियों के बयान अगले एक-दो दिन में दर्ज कर लिए जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द मौलाना साद तक पहुंच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.