ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 52 हुई पीड़ितों की संख्या, पुणे व केरल में नए मामले - union health minister

केरल, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. ताजा मामला केरल से सामने आया है, जिसमें दो लोगों को संक्रमित पाया गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और संक्रमण से निबटने की तैयारियों और प्रयासों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 8:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम /मुंबई : केरल के पथनमथिट्टा, महाराष्ट्र के पुणे, पंजाब के होशियारपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु से कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं. पुणे में दो लोगों को संक्रमित पाया गया है और पंजाब और बेंगलुरु में एक-एक. इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 52 हो गई है, जिसमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि केरल से 14 मामले सामने आए हैं.

इटली से पिछले सप्ताह लौटे होशियारपुर के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो पंजाब में इस बीमारी का पहला मामला है. वहीं पुणे में संक्रमित पाए गए लोग दुबई की यात्रा पर गए थे.

केरल चार और लोग संक्रमित
केरल में सबसे ज्यादा 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. केरल के मुख्यमंत्री सातवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी.

पंजाब में मिला पहला संक्रमण
पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने कहा, 'एयर इंडिया की उड़ान से इटली के मिलान से अमृतसर लौटे शख्स की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था.'

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे की जांच का नतीजा निगेटिव आया है. हालांकि, दोनों को भी अमृतसर अस्पताल में अलग रखा गया है.

उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज होशियारपुर का निवासी है और उसे तथा परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस के लक्षण के बाद अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अग्रवाल ने कहा कि परिवार के सदस्यों के नमूनों को पहले जांच के लिए दिल्ली भेजा गया जिसमें व्यक्ति और उसकी पत्नी की संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उनके बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई.

इसके बाद उनके नमूनों को पुणे के एनआईवी में भेजा गया जिसमें सोमवार को पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है, जबकि पत्नी और बच्चे के नमूने निगेटिव रहे.

अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की सेहत स्थिर है.

पंजाब में लक्षणों के आधार पर कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों की संख्या 10 है. इन सभी को अस्पतालों में भर्ती किया गया है तथा निगरानी में रखा गया है.

पुणे में सामने आए दो मामले
कोरोना वायरस से संक्रमण दो मामले पुणे से सामने आए हैं. उन दोनों को पुणे के नायडु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनो हाल ही में दुबई से वापस आए थे. उनके पृथक वार्ड में रखा गया है.

ईरान में फंसे भारतीय
ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लेकर पहुंचा भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर. इससे बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि मिशन पूरा हुआ और वह अगले मिशन के लिए तैयार हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामले

  • दिल्ली-4
  • हरियाणा-14 (इटली के नागरिक)
  • केरल-14
  • राजस्थान-2 (इटली के नागरिक)
  • तेलंगाना-1
  • उत्तर प्रदेश-9
  • लद्दाख-2
  • तमिलनाडु-1
  • जम्मू-कश्मीर-1
  • पंजाब-1
  • महाराष्ट्र-2
  • कर्नाटक-1

तिरुवनंतपुरम /मुंबई : केरल के पथनमथिट्टा, महाराष्ट्र के पुणे, पंजाब के होशियारपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु से कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं. पुणे में दो लोगों को संक्रमित पाया गया है और पंजाब और बेंगलुरु में एक-एक. इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 52 हो गई है, जिसमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि केरल से 14 मामले सामने आए हैं.

इटली से पिछले सप्ताह लौटे होशियारपुर के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो पंजाब में इस बीमारी का पहला मामला है. वहीं पुणे में संक्रमित पाए गए लोग दुबई की यात्रा पर गए थे.

केरल चार और लोग संक्रमित
केरल में सबसे ज्यादा 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. केरल के मुख्यमंत्री सातवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी.

पंजाब में मिला पहला संक्रमण
पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने कहा, 'एयर इंडिया की उड़ान से इटली के मिलान से अमृतसर लौटे शख्स की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था.'

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे की जांच का नतीजा निगेटिव आया है. हालांकि, दोनों को भी अमृतसर अस्पताल में अलग रखा गया है.

उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज होशियारपुर का निवासी है और उसे तथा परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस के लक्षण के बाद अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अग्रवाल ने कहा कि परिवार के सदस्यों के नमूनों को पहले जांच के लिए दिल्ली भेजा गया जिसमें व्यक्ति और उसकी पत्नी की संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उनके बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई.

इसके बाद उनके नमूनों को पुणे के एनआईवी में भेजा गया जिसमें सोमवार को पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है, जबकि पत्नी और बच्चे के नमूने निगेटिव रहे.

अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की सेहत स्थिर है.

पंजाब में लक्षणों के आधार पर कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों की संख्या 10 है. इन सभी को अस्पतालों में भर्ती किया गया है तथा निगरानी में रखा गया है.

पुणे में सामने आए दो मामले
कोरोना वायरस से संक्रमण दो मामले पुणे से सामने आए हैं. उन दोनों को पुणे के नायडु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनो हाल ही में दुबई से वापस आए थे. उनके पृथक वार्ड में रखा गया है.

ईरान में फंसे भारतीय
ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लेकर पहुंचा भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर. इससे बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि मिशन पूरा हुआ और वह अगले मिशन के लिए तैयार हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामले

  • दिल्ली-4
  • हरियाणा-14 (इटली के नागरिक)
  • केरल-14
  • राजस्थान-2 (इटली के नागरिक)
  • तेलंगाना-1
  • उत्तर प्रदेश-9
  • लद्दाख-2
  • तमिलनाडु-1
  • जम्मू-कश्मीर-1
  • पंजाब-1
  • महाराष्ट्र-2
  • कर्नाटक-1
Last Updated : Mar 10, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.