ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में कुल 1,982 मौतें, कर्नाटक में पांच राज्यों की उड़ानें प्रतिबंधित

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:28 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:03 PM IST

20:45 May 28

धारावी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

महाराष्ट्र में 2,598 और नए पॉजिटिव, कुल 1,982 मौतें  

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,598 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 85 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 59,546 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है.

20:37 May 28

अब तक 45,216 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे : विदेश मंत्रालय

कोरोना संकट काल के दौरान अन्य देशों से अब तक 45,216 भारतीय नागरिकों को लाया गया है. विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. स्वदेश लौटे इन नागरिकों में 8,069 प्रवासी श्रमिक, 7,656 छात्र और 5,107 पेशेवर शामिल हैं. इसके अलावा लगभग 5,000 भारतीय नेपाल और बांग्लादेश से भूमि सीमा आव्रजन चौकियों के माध्यम से लौटे हैं.

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी भी दी कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण की समाप्ति तक 60 देशों से लगभग एक लाख यात्रियों को लाने का लक्ष्य है जबकि तीसरे चरण की तैयारियां चल रही हैं.

20:18 May 28

मध्य प्रदेश में 192 नए केस, दिनभर में 10 मौतें

कोरोना संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों के लिहाज से छठे शीर्ष राज्य मध्य प्रदेश में आज 192 नए केस आए और 10 मरीजों की मौत हुई. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,453 हो गई है और 321 लोगों की मौत हुई है. 

19:32 May 28

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

पश्चिम बंगाल में 344 नए सकारात्मक मामले, अब तक 295 मौतें

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कोविड19 के 344 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान छह मौतें हुई हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,536 हो चुकी है जबकि इस दौरान 295 मौतें हुई हैं. इस समय राज्य में 2,573 एक्टिव केस हैं और 36.77 फीसदी की दर से 1,668 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

18:25 May 28

13 शहरों में देश के 70 फीसदी संक्रमित मामले

भारत के 13 शहर कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं और देशभर में संक्रमण के 70 फीसदी सकारात्माक मामले इन्हीं शहरों में हैं. भारत सरकार के अनुसार ये 13 शहर - मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर हैं. 

18:12 May 28

केरल में 84 नए कोविड पॉजिटिव : सीएम विजयन

विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की हो रही वापसी के बीच केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार की शाम को बताया कि आज 84 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही केरल में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,088 हो गई है. 562 एक्टिव केस हैं और 526 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सात मरीजों की मौत हुई है.

17:51 May 28

कर्नाटक में पांच राज्यों से आने वालीं उड़ानें प्रतिबंधित

कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित पांच राज्यों से आने वालीं उड़ानों को अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है. ये पांचों राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने तमिलनाडु, गुजरात व महाराष्ट्र से रेल एवं सड़क परिवहन पर भी रोक लगा दी है. 

16:02 May 28

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कुल पुष्ट मामलों की संख्या सात हजार के पार 7,071 हो गई है. राज्य में कुल 2,820 एक्टिव केस हैं और 4,062 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 189 मौतें हुई हैं.

15:52 May 28

असम में 24 नए पॉजिटव, कुल पुष्ट मामले 798

पूर्वोत्तर राज्य असम में गुरुवार को कोविड-19 के 24 नए केस दर्ज किए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने बताया कि असम में कुल संक्रमितों की संख्या 798 तक जा पहुंची है. असम में अब तक चार मरीजों की मौत हुई है. 

15:31 May 28

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के करीब

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 75 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2,493 तक पहुंच गई है. राज्य में इस महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हुई है.

15:27 May 28

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 128 नए संक्रमित

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 128 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामले 3,245 हो चुके हैं और अब तक 58 लोगों की मौत हुई है.

15:10 May 28

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 22 पुलिसकर्मियों की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 131 और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दो की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक 2,095 पुलिसकर्मी सकारात्मक पाए गए हैं. उनमें 22 की मौत हुई है जबकि 1,178 स्वस्थ हो चुके हैं.

12:37 May 28

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की नवीनतम बुलेटिन.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की नवीनतम बुलेटिन.

राजस्थान में संक्रमण के 131 नए मामले, कुल 179 मौतें  

राजस्थान में गुरुवार को संक्रमण के 131 नए केस सामने आए और छह लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक कुल पुष्ट मामले 7,947 हो गए हैं. इनमें 4566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 179 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब 3,202 एक्टिव केस हैं.

09:06 May 28

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 86 हजार के पार 86,110 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 67,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो बढ़कर 42.75 फीसदी पहुंच गया है जबकि देश में मरीजों की मौत की दर लगातार दूसरे दिन 2.86% पर टिकी हुई है.

महाराष्ट्र में और 105 मौतें, कुल पुष्ट मामले 57 हजार के करीब
कोरोना महामारी से भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर और 2190 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 56,948 हो चुकी है और अब तक 1,879 जानें गई हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 31.46 फीसदी है.

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नए पॉजिटिव केस
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ हुए 567 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 18 हजार के पार 18,545 हो गई है. 9,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 53.43% है.

दिल्ली, गुजरात में संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार
दिल्ली और गुजरात, दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 15 हजार के पार पहुंच गई. इस दौरान ज्यादा पॉजिटिव केस आने के चलते गुजरात को पीछे छोड़ दिल्ली तीसरे स्थान पर जा पहुंचा.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस रिपोर्ट दर्ज किए गए. इसके साथ राज्य में कुल 15,257 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 303 लोगों की मौत हुई है. 7,264 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,690 एक्टिव केस हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 50.40 प्रतिशत है.

उधर गुजरात में 374 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और कुल 23 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 15,195 हो गई है और मृतक आंकड़ा 938 तक जा पहुंचा है. राज्य में अब तक 49.68 फीसदी की दर से कुल 7,549 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 443 नए पॉजिटिव मामले
इस बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है और 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 443 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. राज्य में कुल सकारात्मक मामले 6,991 हो गए हैं जबकि 182 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 57.09 फीसदी की दर से 3,991 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वैसे संक्रमण के पुष्ट मामलों के लिहाज से राजस्थान (7,703) और मध्य प्रदेश (7,261) उत्तर प्रदेश से ऊपर हैं. राजस्थान में 57.86 की दर से 4,457 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 173 मौतें हुई हैं जबकि मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो चुकी है और 54.08 प्रतिशत के रेट से 3,927 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 

पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले
पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण का फैलाव तेजी पर है और 183 नए केस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,192 हो चुकी है. इनमें 289 मरीजों की मौत हुई है जबकि 1,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश (3,171) व बिहार (3,061) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं. आंध्र में हालांकि 2,057 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 58 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 1,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 15 जानें गई हैं.

जम्मू-कश्मीर व तेलंगाना में भी रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस
जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में भी 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. जम्मू-कश्मीर में 162 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,921 हो गई है और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 107 नए मरीजों के साथ कुल सकारात्मक मामले 2,098 तक जा पहुंचे हैं. इनमें 1,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 63 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में मरीजों का रिकवरी रेट 89.67 प्रतिशत
संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,418) और पंजाब (2,139) भी हैं. कर्नाटक में बुधवार को 135 नए केस आए, जहां अब तक 47 मरीजों की मौत हुई है. पंजाब में 40 लोग मरे हैं. हालांकि 89.67 फीसदी की दर से 1,918 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

केरल में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार
इस बीच एक हजार से पुष्ट मामले वाले राज्यों में ओडिशा (1,593) व हरियाणा (1,381) के बाद केरल (1,004) भी शामिल हो गया है. इस दौरान हरियाणा में 18 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं.

संक्रमण के एक सौ से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (781), उत्तराखंड (469), झारखंड (448), छत्तीसगढ़ (369), चंडीगढ़ (279), हिमाचल प्रदेश (273) व त्रिपुरा (230) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हुई है जबकि असम, उत्तराखंड, झारखंड व चंडीगढ़ में मरने वालों की संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में एक भी मौत नहीं हुई है.

20:45 May 28

धारावी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

महाराष्ट्र में 2,598 और नए पॉजिटिव, कुल 1,982 मौतें  

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,598 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 85 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 59,546 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है.

20:37 May 28

अब तक 45,216 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे : विदेश मंत्रालय

कोरोना संकट काल के दौरान अन्य देशों से अब तक 45,216 भारतीय नागरिकों को लाया गया है. विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. स्वदेश लौटे इन नागरिकों में 8,069 प्रवासी श्रमिक, 7,656 छात्र और 5,107 पेशेवर शामिल हैं. इसके अलावा लगभग 5,000 भारतीय नेपाल और बांग्लादेश से भूमि सीमा आव्रजन चौकियों के माध्यम से लौटे हैं.

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी भी दी कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण की समाप्ति तक 60 देशों से लगभग एक लाख यात्रियों को लाने का लक्ष्य है जबकि तीसरे चरण की तैयारियां चल रही हैं.

20:18 May 28

मध्य प्रदेश में 192 नए केस, दिनभर में 10 मौतें

कोरोना संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों के लिहाज से छठे शीर्ष राज्य मध्य प्रदेश में आज 192 नए केस आए और 10 मरीजों की मौत हुई. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,453 हो गई है और 321 लोगों की मौत हुई है. 

19:32 May 28

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

पश्चिम बंगाल में 344 नए सकारात्मक मामले, अब तक 295 मौतें

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कोविड19 के 344 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान छह मौतें हुई हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,536 हो चुकी है जबकि इस दौरान 295 मौतें हुई हैं. इस समय राज्य में 2,573 एक्टिव केस हैं और 36.77 फीसदी की दर से 1,668 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

18:25 May 28

13 शहरों में देश के 70 फीसदी संक्रमित मामले

भारत के 13 शहर कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं और देशभर में संक्रमण के 70 फीसदी सकारात्माक मामले इन्हीं शहरों में हैं. भारत सरकार के अनुसार ये 13 शहर - मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर हैं. 

18:12 May 28

केरल में 84 नए कोविड पॉजिटिव : सीएम विजयन

विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की हो रही वापसी के बीच केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार की शाम को बताया कि आज 84 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही केरल में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,088 हो गई है. 562 एक्टिव केस हैं और 526 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सात मरीजों की मौत हुई है.

17:51 May 28

कर्नाटक में पांच राज्यों से आने वालीं उड़ानें प्रतिबंधित

कर्नाटक सरकार ने कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित पांच राज्यों से आने वालीं उड़ानों को अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है. ये पांचों राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने तमिलनाडु, गुजरात व महाराष्ट्र से रेल एवं सड़क परिवहन पर भी रोक लगा दी है. 

16:02 May 28

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 246 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कुल पुष्ट मामलों की संख्या सात हजार के पार 7,071 हो गई है. राज्य में कुल 2,820 एक्टिव केस हैं और 4,062 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 189 मौतें हुई हैं.

15:52 May 28

असम में 24 नए पॉजिटव, कुल पुष्ट मामले 798

पूर्वोत्तर राज्य असम में गुरुवार को कोविड-19 के 24 नए केस दर्ज किए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने बताया कि असम में कुल संक्रमितों की संख्या 798 तक जा पहुंची है. असम में अब तक चार मरीजों की मौत हुई है. 

15:31 May 28

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के करीब

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 75 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2,493 तक पहुंच गई है. राज्य में इस महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हुई है.

15:27 May 28

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 128 नए संक्रमित

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 128 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामले 3,245 हो चुके हैं और अब तक 58 लोगों की मौत हुई है.

15:10 May 28

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 22 पुलिसकर्मियों की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 131 और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दो की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक 2,095 पुलिसकर्मी सकारात्मक पाए गए हैं. उनमें 22 की मौत हुई है जबकि 1,178 स्वस्थ हो चुके हैं.

12:37 May 28

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की नवीनतम बुलेटिन.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की नवीनतम बुलेटिन.

राजस्थान में संक्रमण के 131 नए मामले, कुल 179 मौतें  

राजस्थान में गुरुवार को संक्रमण के 131 नए केस सामने आए और छह लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक कुल पुष्ट मामले 7,947 हो गए हैं. इनमें 4566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 179 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब 3,202 एक्टिव केस हैं.

09:06 May 28

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 86 हजार के पार 86,110 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 67,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो बढ़कर 42.75 फीसदी पहुंच गया है जबकि देश में मरीजों की मौत की दर लगातार दूसरे दिन 2.86% पर टिकी हुई है.

महाराष्ट्र में और 105 मौतें, कुल पुष्ट मामले 57 हजार के करीब
कोरोना महामारी से भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर और 2190 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 56,948 हो चुकी है और अब तक 1,879 जानें गई हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 31.46 फीसदी है.

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नए पॉजिटिव केस
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ हुए 567 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 18 हजार के पार 18,545 हो गई है. 9,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 53.43% है.

दिल्ली, गुजरात में संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार
दिल्ली और गुजरात, दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 15 हजार के पार पहुंच गई. इस दौरान ज्यादा पॉजिटिव केस आने के चलते गुजरात को पीछे छोड़ दिल्ली तीसरे स्थान पर जा पहुंचा.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस रिपोर्ट दर्ज किए गए. इसके साथ राज्य में कुल 15,257 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 303 लोगों की मौत हुई है. 7,264 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,690 एक्टिव केस हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 50.40 प्रतिशत है.

उधर गुजरात में 374 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और कुल 23 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 15,195 हो गई है और मृतक आंकड़ा 938 तक जा पहुंचा है. राज्य में अब तक 49.68 फीसदी की दर से कुल 7,549 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 443 नए पॉजिटिव मामले
इस बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है और 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 443 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. राज्य में कुल सकारात्मक मामले 6,991 हो गए हैं जबकि 182 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 57.09 फीसदी की दर से 3,991 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वैसे संक्रमण के पुष्ट मामलों के लिहाज से राजस्थान (7,703) और मध्य प्रदेश (7,261) उत्तर प्रदेश से ऊपर हैं. राजस्थान में 57.86 की दर से 4,457 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 173 मौतें हुई हैं जबकि मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो चुकी है और 54.08 प्रतिशत के रेट से 3,927 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 

पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले
पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण का फैलाव तेजी पर है और 183 नए केस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,192 हो चुकी है. इनमें 289 मरीजों की मौत हुई है जबकि 1,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश (3,171) व बिहार (3,061) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं. आंध्र में हालांकि 2,057 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 58 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 1,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 15 जानें गई हैं.

जम्मू-कश्मीर व तेलंगाना में भी रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस
जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में भी 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. जम्मू-कश्मीर में 162 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,921 हो गई है और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 107 नए मरीजों के साथ कुल सकारात्मक मामले 2,098 तक जा पहुंचे हैं. इनमें 1,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 63 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में मरीजों का रिकवरी रेट 89.67 प्रतिशत
संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,418) और पंजाब (2,139) भी हैं. कर्नाटक में बुधवार को 135 नए केस आए, जहां अब तक 47 मरीजों की मौत हुई है. पंजाब में 40 लोग मरे हैं. हालांकि 89.67 फीसदी की दर से 1,918 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

केरल में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार
इस बीच एक हजार से पुष्ट मामले वाले राज्यों में ओडिशा (1,593) व हरियाणा (1,381) के बाद केरल (1,004) भी शामिल हो गया है. इस दौरान हरियाणा में 18 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं.

संक्रमण के एक सौ से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (781), उत्तराखंड (469), झारखंड (448), छत्तीसगढ़ (369), चंडीगढ़ (279), हिमाचल प्रदेश (273) व त्रिपुरा (230) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हुई है जबकि असम, उत्तराखंड, झारखंड व चंडीगढ़ में मरने वालों की संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में एक भी मौत नहीं हुई है.

Last Updated : May 28, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.