ETV Bharat / bharat

LIVE : 173 मरीज, चार की मौत, 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग बंद

CORONA VIRUS IN INDIA
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 10:46 PM IST

22:36 March 19

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

मोदी ने कहा, '22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा आत्म संयम, देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा.' उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू है.

22:35 March 19

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुंबई की माहिम दरगाह के साथ-साथ ऐतिहासिक हाजी अली दरगाह में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है. माहिम दरगाह के प्रबंध न्यासी और हाजी अली दरगाह के न्यासी सुहैल खंडवानी ने पीटीआई से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. इन दोनों धार्मिक स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनमें मुस्लिमों के साथ-साथ गैर-मुस्लिम भी शामिल हैं.

22:34 March 19

पुलिस ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव कस्बे के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

नरसिंहपुर के जिला पुलिस अधीक्षक :एसपी: गुरुकरण सिंह ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया है.

22:33 March 19

छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले आज सुबह दर्ज किये जाने के साथ देश में पिछले चौबीस घंटों में इसके 20 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. पंजाब में इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य ने नयी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है.

22:32 March 19

इस वायरस के देशभर में फैलना जारी रहने के बीच कश्मीर घाटी सहित देश के कई हिस्से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं . दरअसल, प्रशासन कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा रहा है और श्रीनगर शहर में सभी सार्वजनिक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

22:32 March 19

पंजाब और दिल्ली भी आंशिक रूप से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं स्थगित करने और लोगों के जमावड़ों में व्यक्तियों की संख्या 20 से कम करने के अलावा विवाह भवन, होटल और रेस्तरां आदि बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, होम डिलीवरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है.

17:34 March 19

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेस्तराओं को बंद करने की घोषणा की लेकिन कहा कि टेकअवे (ऐसे रेस्तरां जहां बैठ कर खाने की सुविधा नहीं है) और होम डेलीवरी सेवाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक सरकारी सेवाएं शुक्रवार से बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 20 से अधिक लोगों वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़ों की इजाजत नहीं होगी.

17:14 March 19

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया है कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक पॉजिटिव मामले 173 (इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं) सामने आए हैं. इनमें चार मरीजों की मौत हुई हैं, जिनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई. 

15:23 March 19

  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या चार हो गई है. 2337 लोगों को होम क्वारंटाइन और 34 लोगों को अस्पताल के अंदर पृथक में रखा गया है.
  • खेल विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि कोरोना के मद्देनज़र सभी स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर और स्पोर्ट्स एकेडमी (सरकारी और निजी) 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के​ लिए रायपुर और राज्य के बाकी सभी नगर निगम इलाकों में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है.

15:16 March 19

छत्तीसगढ़ सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में अन्य राज्यों से आने वाली परिवहन बसों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले सभी यात्री वाहनों का परिचालन भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है. 

14:01 March 19

पंजाब के पठनाला गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से यह पहली मौत है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पठनाला गांव को सील कर दिया गया है. 

14:01 March 19

लोगों को जागरूक करके पुलिसकर्मी

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिसकर्मियों ने लोगों की जागरूक किया. उन्होंने सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करके लोगों कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए.

13:20 March 19

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर, 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी छात्रों, स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. वार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य संबंधित शिक्षकों द्वारा उनके घरों से किया जाएगा. 

13:12 March 19

कोरोना वायरस को लेकर मंत्रियों के दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक निर्माण भवन में होगी.

12:07 March 19

मेघालय के सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मेघालय के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. संभावना है कि इसको 15 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. 

12:01 March 19

एचसीएल टेक्नोलाजी ने जानकारी दी कि उनके नोएडा कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह सरकार द्वारा दिए गए ऐडवाइजरी  का पालन कर रहे हैं. संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल ही में विदेश यात्रा से वापस आया था और अपने घर में आइसोलेशन में था.

11:19 March 19

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा हम कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. हम सभी को एहतियाती कदम उठाने होंगे, अनावश्यक यात्रा से बचना होगा. उन्होंने कहा स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन यह चिंताजनक है. 

ठाकरे ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर बात की है और प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का वादा किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा रोगी हैं. देशभर से कोरोना वायरस के 180 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जिसमें से 47 केस महाराष्ट्र के हैं. 

10:52 March 19

हरियाणा से कोरोना वायरस के दो और केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से कुल 19 लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों में 14 विदेश नागरिक शामिल हैं. 

उत्तर प्रदेश से भी कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है.

10:24 March 19

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वहां 128 लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है.  

पश्चिम बंगाल में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दो इमिग्रेशन अधिकारियों को 12 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. 

10:03 March 19

CORONA VIRUS IN INDIA
आईसीएसई की प्रेस विज्ञप्ति

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दीं. संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी.

09:36 March 19

कर्नाटक से कोरोना वायरस का एक और केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था. इस नए मामले को लेकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है.

09:09 March 19

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण बृहस्पतिवार को 84 और ट्रेनों को रद कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी.

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है.

रेलवे ने बुधवार रात को करीब 99 ट्रेनों को रद किया था.

अधिकारी ने बताया, 'इन ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है.'

09:03 March 19

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मुंबई में 22-वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से वापस आई थी. इसके अलावा दुबई की यात्रा से लौटी एक 49 वर्षीय महिला को भी संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 47 हो गई है.

09:03 March 19

भारत में कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 34 घरेलू उड़ानें रद कर दी गई हैं.

07:14 March 19

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ का है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. महिला का पूरा परिवार हाल ही में लंदन से वापस लौटा था. महिला के परिवार वालों को आईसोलेशन में रखा गया है. चंडीगढ़ में एक 23 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से लौटी थी. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है. देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल है. नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर एक कोरोना के संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली. 

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगा दी है. इसके अलावा 11 देशों के यात्रियों को अनिवार्य रूप से अलग रखा जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रतिबंधित देशों को छोड़कर 'ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया'(ओसीआई) कार्डधारकों को भारत में प्रवेश के लिए भारतीय मिशनों से ताजा वीजा लेना होगा.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 'कोई भी एयरलाइन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, तुर्की, ब्रिटेन से किसी भी यात्री को भारत नहीं लाएगी. यह आदेश 12 मार्च से प्रभावी हो चुका है.'

इसके अलावा 17 मार्च से एयरलाइनों द्वारा फिलिपीन, मलेशिया और अफगानिस्तान से यात्रियों के लाने पर भी रोक लगा दी गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए
महाराष्ट्र में एक महिला समेत तीन और लोग बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए. राज्य में इस विषाणु से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. संक्रमित लोगों में एक मुंबई और एक पुणे का शख्स शामिल है. 

इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जिनमें से एक बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इनमें से 19 मामले अकेले पुणे जिले से सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय युवक सिंगापुर, फिलीपीन और कोलंबो की यात्रा से आया था. देर शाम आई रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

भारत में कहां, कितने संक्रमित  

  • महाराष्ट्र-49
  • करेल-27
  • हरियाणा-19
  • उत्तर प्रदेश-19
  • कर्नाटक-15
  • तेलंगाना-13
  • दिल्ली-12
  • लद्दाख-8
  • राजस्थान-7
  • जम्मू-कश्मीर-4
  • आंध्र प्रदेश-2
  • तमिलनाडु-2
  • ओडिशा-1
  • पंजाब-1
  • उत्तराखंड-1
  • पश्चिम बंगाल-1
  • चंडीगढ़-1
  • पुडुचेरी-1
  • छत्तीसगढ़-1

22:36 March 19

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

मोदी ने कहा, '22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा आत्म संयम, देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा.' उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू है.

22:35 March 19

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुंबई की माहिम दरगाह के साथ-साथ ऐतिहासिक हाजी अली दरगाह में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है. माहिम दरगाह के प्रबंध न्यासी और हाजी अली दरगाह के न्यासी सुहैल खंडवानी ने पीटीआई से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. इन दोनों धार्मिक स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनमें मुस्लिमों के साथ-साथ गैर-मुस्लिम भी शामिल हैं.

22:34 March 19

पुलिस ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव कस्बे के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

नरसिंहपुर के जिला पुलिस अधीक्षक :एसपी: गुरुकरण सिंह ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया है.

22:33 March 19

छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले आज सुबह दर्ज किये जाने के साथ देश में पिछले चौबीस घंटों में इसके 20 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. पंजाब में इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य ने नयी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है.

22:32 March 19

इस वायरस के देशभर में फैलना जारी रहने के बीच कश्मीर घाटी सहित देश के कई हिस्से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं . दरअसल, प्रशासन कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा रहा है और श्रीनगर शहर में सभी सार्वजनिक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

22:32 March 19

पंजाब और दिल्ली भी आंशिक रूप से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं स्थगित करने और लोगों के जमावड़ों में व्यक्तियों की संख्या 20 से कम करने के अलावा विवाह भवन, होटल और रेस्तरां आदि बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, होम डिलीवरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है.

17:34 March 19

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेस्तराओं को बंद करने की घोषणा की लेकिन कहा कि टेकअवे (ऐसे रेस्तरां जहां बैठ कर खाने की सुविधा नहीं है) और होम डेलीवरी सेवाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक सरकारी सेवाएं शुक्रवार से बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 20 से अधिक लोगों वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़ों की इजाजत नहीं होगी.

17:14 March 19

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया है कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक पॉजिटिव मामले 173 (इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं) सामने आए हैं. इनमें चार मरीजों की मौत हुई हैं, जिनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई. 

15:23 March 19

  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या चार हो गई है. 2337 लोगों को होम क्वारंटाइन और 34 लोगों को अस्पताल के अंदर पृथक में रखा गया है.
  • खेल विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि कोरोना के मद्देनज़र सभी स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर और स्पोर्ट्स एकेडमी (सरकारी और निजी) 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के​ लिए रायपुर और राज्य के बाकी सभी नगर निगम इलाकों में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है.

15:16 March 19

छत्तीसगढ़ सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में अन्य राज्यों से आने वाली परिवहन बसों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले सभी यात्री वाहनों का परिचालन भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है. 

14:01 March 19

पंजाब के पठनाला गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से यह पहली मौत है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पठनाला गांव को सील कर दिया गया है. 

14:01 March 19

लोगों को जागरूक करके पुलिसकर्मी

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिसकर्मियों ने लोगों की जागरूक किया. उन्होंने सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करके लोगों कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए.

13:20 March 19

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर, 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी छात्रों, स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. वार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य संबंधित शिक्षकों द्वारा उनके घरों से किया जाएगा. 

13:12 March 19

कोरोना वायरस को लेकर मंत्रियों के दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक निर्माण भवन में होगी.

12:07 March 19

मेघालय के सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मेघालय के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. संभावना है कि इसको 15 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. 

12:01 March 19

एचसीएल टेक्नोलाजी ने जानकारी दी कि उनके नोएडा कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह सरकार द्वारा दिए गए ऐडवाइजरी  का पालन कर रहे हैं. संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल ही में विदेश यात्रा से वापस आया था और अपने घर में आइसोलेशन में था.

11:19 March 19

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा हम कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. हम सभी को एहतियाती कदम उठाने होंगे, अनावश्यक यात्रा से बचना होगा. उन्होंने कहा स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन यह चिंताजनक है. 

ठाकरे ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर बात की है और प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का वादा किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा रोगी हैं. देशभर से कोरोना वायरस के 180 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जिसमें से 47 केस महाराष्ट्र के हैं. 

10:52 March 19

हरियाणा से कोरोना वायरस के दो और केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से कुल 19 लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों में 14 विदेश नागरिक शामिल हैं. 

उत्तर प्रदेश से भी कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है.

10:24 March 19

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वहां 128 लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है.  

पश्चिम बंगाल में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दो इमिग्रेशन अधिकारियों को 12 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. 

10:03 March 19

CORONA VIRUS IN INDIA
आईसीएसई की प्रेस विज्ञप्ति

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दीं. संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी.

09:36 March 19

कर्नाटक से कोरोना वायरस का एक और केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था. इस नए मामले को लेकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है.

09:09 March 19

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण बृहस्पतिवार को 84 और ट्रेनों को रद कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी.

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है.

रेलवे ने बुधवार रात को करीब 99 ट्रेनों को रद किया था.

अधिकारी ने बताया, 'इन ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है.'

09:03 March 19

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मुंबई में 22-वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से वापस आई थी. इसके अलावा दुबई की यात्रा से लौटी एक 49 वर्षीय महिला को भी संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 47 हो गई है.

09:03 March 19

भारत में कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 34 घरेलू उड़ानें रद कर दी गई हैं.

07:14 March 19

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ का है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. महिला का पूरा परिवार हाल ही में लंदन से वापस लौटा था. महिला के परिवार वालों को आईसोलेशन में रखा गया है. चंडीगढ़ में एक 23 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से लौटी थी. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है. देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल है. नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर एक कोरोना के संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली. 

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगा दी है. इसके अलावा 11 देशों के यात्रियों को अनिवार्य रूप से अलग रखा जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रतिबंधित देशों को छोड़कर 'ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया'(ओसीआई) कार्डधारकों को भारत में प्रवेश के लिए भारतीय मिशनों से ताजा वीजा लेना होगा.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 'कोई भी एयरलाइन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, तुर्की, ब्रिटेन से किसी भी यात्री को भारत नहीं लाएगी. यह आदेश 12 मार्च से प्रभावी हो चुका है.'

इसके अलावा 17 मार्च से एयरलाइनों द्वारा फिलिपीन, मलेशिया और अफगानिस्तान से यात्रियों के लाने पर भी रोक लगा दी गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए
महाराष्ट्र में एक महिला समेत तीन और लोग बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए. राज्य में इस विषाणु से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. संक्रमित लोगों में एक मुंबई और एक पुणे का शख्स शामिल है. 

इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जिनमें से एक बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इनमें से 19 मामले अकेले पुणे जिले से सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय युवक सिंगापुर, फिलीपीन और कोलंबो की यात्रा से आया था. देर शाम आई रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

भारत में कहां, कितने संक्रमित  

  • महाराष्ट्र-49
  • करेल-27
  • हरियाणा-19
  • उत्तर प्रदेश-19
  • कर्नाटक-15
  • तेलंगाना-13
  • दिल्ली-12
  • लद्दाख-8
  • राजस्थान-7
  • जम्मू-कश्मीर-4
  • आंध्र प्रदेश-2
  • तमिलनाडु-2
  • ओडिशा-1
  • पंजाब-1
  • उत्तराखंड-1
  • पश्चिम बंगाल-1
  • चंडीगढ़-1
  • पुडुचेरी-1
  • छत्तीसगढ़-1
Last Updated : Mar 19, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.