ETV Bharat / bharat

घुसपैठियों को सेना का करारा जवाब, कश्मीर में मारे 3 आतंकी - रक्षा सूत्र

सेना ने LOC के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया है. ये आतंकी देर रात इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.....

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:03 AM IST

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों द्वारा घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी गई थी.

रक्षा सूत्रों ने कहा, घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में LOC पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की.

रक्षा सूत्रों ने जम्मू में कहा, देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों द्वारा घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी गई थी.

रक्षा सूत्रों ने कहा, घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में LOC पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की.

रक्षा सूत्रों ने जम्मू में कहा, देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

Intro:Body:

In Jammu & Kashmir,  amid ceasefire violation by Pakistani forces the Army foiled Infiltration bid and killed three unidentified militants at Line of Control (LoC) in Gurez sector of North Kashmir's Bandipora dustrict.



Defence sources said that bodies of the killed militants were not retrieved from the difficult mountainous area whileas the counter infiltration operation is still going on. 



They said that earlier late last night two armed militants were killed in an encounter that ensued in Nowshera Nar area of Baktur in Gurez sector after movement of armed militant group was detected along LoC trying to sneak into this side of LoC. Later, one more militant was killed in the operation.



Defence sources said that search  and sanitization operation in the area is in progress.

--------------------------

Jammu Srinagar National Highway closed due to landslide triggered by continue Rainfall at Morh Passi near Balli Nallah in Udhampur district.Amarnath yatra suspended today from Jammu


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.