हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद के 20 वर्षीय भानु प्रकाश ने मेंटल स्पोर्ट्स ओलंपियाड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया है. मेंटल स्पोर्ट्स ओलंपियाड में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया है.
इंग्लैंड में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 30 देशों ने भाग लिया था, जिसमें भानु ने भारत का नेतृत्व किया और स्वर्णपदक हासिल किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भानु प्रकाश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है और वह चाहते हैं कि उनके जैसे और भी भारतीय छात्र इसमें सफलता हासिल करें.
उन्होंने बताया कि उन्हें गणित में काफी रुचि है. वह कम उम्र से ही गणित में रुचि रखते थे और खाली समय में गणित के सवालों को हल किया करते थे. वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे, जिससे उनमें और बेहतर करने की इच्छा बढ़ती रही.
पढ़ें - मानसिक समस्याओं के हल के लिए हेल्पलाइन 1800-599-0019 जारी
बता दें कि कंप्यूटर और कैलकुलेटर की तुलना में तेजी से समस्याओं को हल करने वाले भानु के नाम 50 लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं.
भानु प्रकाश ने कहा कि गणित पढ़ाने के लिए एक अकादमी स्थापित की जानी चाहिए, ताकि देश को इस तरह के और पदक मिल सकें.