बेंगलुरु: पूर्व एआईसीसी अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Former AICC president and Congress leader Sonia Gandhi) महागठबंधन की बैठक में शामिल होने आए नेताओं को आज शाम रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी. बता दें कि राज्य में हुई महागठबंधन बैठक में शामिल होने के लिए 40 से अधिक नेता यहां पहुंचे हैं. ये सभी नेता बीजेपी के नेतृत्व में बने एनडीए के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता बनाने के लिए एकत्र हुए.
हालांकि राजनीतिक पार्टियों की बैठक में भोज देने का चलन है. इसी क्रम में सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्य नेताओं से औपचारिक मुलाकात के बाद भोज का आयोजन किया था. इसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल हुए थे. वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने डिनर और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार दोपहर में लंच पार्टी का आयोजन किया. ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित भोज में शामिल नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श किया.
वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज डिनर पार्टी का आयोजन किया है, जिसके बाद महागठबंधन के नेता अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि कल आए सभी नेताओं की अगवानी और आतिथ्य सत्कार की जिम्मेदारी राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री की थी. वहीं सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर सोनिया, राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया था.
शिष्टाचार भूले स्पीकर, डिप्टी स्पीकर: राष्ट्रीय कांग्रेस नेताओं के आगमन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर और डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी पार्टी नेताओं से मिलने के लिए सीधे एक निजी होटल जाकर उनसे मुलाकात की. इसे शिष्टाचार का उल्लंघन माना जा रहा है. बताया जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर और उपाध्यक्ष रुद्रप्पा लमानी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित एआईसीसी नेताओं से मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर और उपाध्यक्ष रुद्रप्पा लमानी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित एआईसीसी नेताओं से मुलाकात की. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करने वालों का किसी भी कारण से अपने नेताओं से मिलना शिष्टाचार का उल्लंघन है. इस बात को भूलकर खादर और लमानी ने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की. वहीं मंत्री जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, एमबी पाटिल, एचके पाटिल, दिनेश गुंडुराव, सतीश जराकीहोली, विधान परिषद सदस्य बीके हरिप्रसाद ने भी एआईसीसी नेताओं से मुलाकात की और चर्चा की.
ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों का 'इंडिया' दांव, नेताओं ने दी चुनौती, कहा - अब करो इंडिया का विरोध