ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड सचिवालय में गूंजा 'राम आएंगे' भजन, बैठक से पहले भक्तिमय दिखे धामी, PM मोदी ने किया है शेयर - राम मंदिर उद्घाटन

CM Dhami hummed Ram Bhajan with officers in secretariat अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इससे पहले ही पूरा उत्तराखंड राममय हो चला है. आज जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली तो उससे पहले मीटिंग हॉल में पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गए राम भजन की गूंज सुनाई दी. भजन पूरा सुनने के बाद सीएम धामी ने बैठक शुरू की.

CM Dhami hummed Ram Bhajan
सचिवालय में भजन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 4:47 PM IST

देहरादून: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है. देश भर में राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर हर जगह उत्साह देखा जा रहा है. ऐसा ही उत्साह उत्तराखंड में 22 जनवरी को उस वक्त होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की धरती पर भगवान राम के मंदिर में मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • राम आएंगे..

    प्रतिदिन होने वाली प्रातः काल बैठक की शुरुआत आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शेयर किए गये राम भजन से की।

    जय श्रीराम !#ShriRamBhajan @PMOIndia pic.twitter.com/MZAOX1U5XN

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने 22 जनवरी का बड़ा कार्यक्रम तैयार किया है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह चाहते हैं कि अयोध्या की थीम पर ही उत्तराखंड में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जाएं. इन्हीं आयोजनों को लेकर सीएम बैठक भी कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, उससे पहले बैठक हाल में ही भगवान श्री राम का भजन गाते हुए और उसका आनंद लेते हुए तमाम अधिकारी और धामी दिखाई दिए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक से पहले अधिकारी एक-एक कर अपनी कुर्सी पर बैठ रहे थे. इसी बीच वहां पर मौजूद तमाम मॉनिटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया राम भजन चला दिया गया. पूरे सचिवालय में इस भजन की गूंज सुनाई दे रही थी. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा भजन सुना और उसके बाद बैठक शुरू हुई. इस बीच सीएम धामी और अधिकारी राम के भजन को गुनगुनाते हुए भी दिखाई दिए.

सीएम धामी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- राम आएंगे.. प्रतिदिन होने वाली प्रातः काल बैठक की शुरुआत आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शेयर किए गये राम भजन से की। जय श्रीराम !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह बड़े आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगा किनारे पर गंगा घाटों पर सफाई का अभियान चलाया जाए इसको लेकर भी अधिकारियों को कहा है. साथ ही साथ मुख्यमंत्री चाहते हैं कि तमाम घरों, सरकारी दफ्तरों और मंदिरों में दीप जलाए जाएं. स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में भगवान राम से जुड़े निबंध और कला प्रतियोगिता आयोजित की जाएं. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार चाहती है कि इस मौके पर पूरा राज्य उत्सव मनाए.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित अजय भट्ट, विपक्षियों पर कसा तंज

देहरादून: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है. देश भर में राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर हर जगह उत्साह देखा जा रहा है. ऐसा ही उत्साह उत्तराखंड में 22 जनवरी को उस वक्त होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की धरती पर भगवान राम के मंदिर में मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • राम आएंगे..

    प्रतिदिन होने वाली प्रातः काल बैठक की शुरुआत आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शेयर किए गये राम भजन से की।

    जय श्रीराम !#ShriRamBhajan @PMOIndia pic.twitter.com/MZAOX1U5XN

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने 22 जनवरी का बड़ा कार्यक्रम तैयार किया है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह चाहते हैं कि अयोध्या की थीम पर ही उत्तराखंड में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जाएं. इन्हीं आयोजनों को लेकर सीएम बैठक भी कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, उससे पहले बैठक हाल में ही भगवान श्री राम का भजन गाते हुए और उसका आनंद लेते हुए तमाम अधिकारी और धामी दिखाई दिए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक से पहले अधिकारी एक-एक कर अपनी कुर्सी पर बैठ रहे थे. इसी बीच वहां पर मौजूद तमाम मॉनिटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया राम भजन चला दिया गया. पूरे सचिवालय में इस भजन की गूंज सुनाई दे रही थी. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा भजन सुना और उसके बाद बैठक शुरू हुई. इस बीच सीएम धामी और अधिकारी राम के भजन को गुनगुनाते हुए भी दिखाई दिए.

सीएम धामी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- राम आएंगे.. प्रतिदिन होने वाली प्रातः काल बैठक की शुरुआत आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शेयर किए गये राम भजन से की। जय श्रीराम !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह बड़े आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगा किनारे पर गंगा घाटों पर सफाई का अभियान चलाया जाए इसको लेकर भी अधिकारियों को कहा है. साथ ही साथ मुख्यमंत्री चाहते हैं कि तमाम घरों, सरकारी दफ्तरों और मंदिरों में दीप जलाए जाएं. स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में भगवान राम से जुड़े निबंध और कला प्रतियोगिता आयोजित की जाएं. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार चाहती है कि इस मौके पर पूरा राज्य उत्सव मनाए.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित अजय भट्ट, विपक्षियों पर कसा तंज

Last Updated : Jan 5, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.