ETV Bharat / bharat

सच साबित हुई अतीक की आशंका, पहले ही बोल चुका था-मेरी हत्या हो सकती है - सच साबित हुई अतीक की आशंका

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गुजरात से प्रयागराज लाए जाने के दौरान अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. उसने अपनी मौत को लेकर जो आशंका जताई थी, वह आखिरकार सच साबित हुई.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 1:42 PM IST

सच साबित हुई अतीक की आशंका

प्रयागराज : पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए हैं. गुजरात के साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाते समय अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. अतीक को जब कभी भी मीडिया से बात करने का मौका मिला, तब उसने हत्या की आशंका जताई. उसकी आशंका शनिवार की रात सच साबित हुई. बता दें कि अतीक की बहन ने भी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उमेश पाल अपहरण कांड में पहली बार अतीक को सजा सुनाई गई थी और वह उम्रकैद की सजा भुगत रहा था. इस मामले में शाहगंज थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रूटीन चेकअप ( मेडिकल) के लिए मोतीलाल नेहरू मंलीय चिकित्सालय में जैसे ही अतीक और अशरफ पहुंचे, इन दोनों को हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया. पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों भाई मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस बंदोबस्त में दोनों भाइयों की हत्या से कई बड़े सवाल खड़े हो गए. डबल मर्डर की वारदात पुलिस सुरक्षा और मीडिया के कैमरे के बीच लगभग 20 से 25 सेकेंड में घट गई. बताया जाता है कि हमलावर कई दिनों से मीडियाकर्मी बनकर अतीक की रेकी कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, साबरमती से नैनी लाए जाने के बाद जब उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया, तभी हमलावरों ने हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. प्रयागराज में हमलावरों ने पिछले दो दिनों से एक होटल में रह रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में पकड़े गए आरोपियों के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

फिलहाल घटना के बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पूरे प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है. जिले में धारा 144 लगा दी गई है और पूरे इलाके में गश्त की जा रही है. पुलिस प्रशासन रात से ही कई जिले की फोर्स के साथ गश्त कर रहा है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अशरफ का पोस्टमॉर्टम रविवार को ही किया जाएगा. पुलिस दोनों का शव लेने वालों का इंतजार कर रही है. अटकलें यह भी हैं कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करके जनाजे में शामिल हो सकती हैं.

पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड: लाइव कैमरों के बीच वो आखिरी 10 सेकेंड...जानें कैसे हुआ मर्डर

सच साबित हुई अतीक की आशंका

प्रयागराज : पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए हैं. गुजरात के साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाते समय अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. अतीक को जब कभी भी मीडिया से बात करने का मौका मिला, तब उसने हत्या की आशंका जताई. उसकी आशंका शनिवार की रात सच साबित हुई. बता दें कि अतीक की बहन ने भी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उमेश पाल अपहरण कांड में पहली बार अतीक को सजा सुनाई गई थी और वह उम्रकैद की सजा भुगत रहा था. इस मामले में शाहगंज थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रूटीन चेकअप ( मेडिकल) के लिए मोतीलाल नेहरू मंलीय चिकित्सालय में जैसे ही अतीक और अशरफ पहुंचे, इन दोनों को हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया. पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों भाई मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस बंदोबस्त में दोनों भाइयों की हत्या से कई बड़े सवाल खड़े हो गए. डबल मर्डर की वारदात पुलिस सुरक्षा और मीडिया के कैमरे के बीच लगभग 20 से 25 सेकेंड में घट गई. बताया जाता है कि हमलावर कई दिनों से मीडियाकर्मी बनकर अतीक की रेकी कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, साबरमती से नैनी लाए जाने के बाद जब उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया, तभी हमलावरों ने हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. प्रयागराज में हमलावरों ने पिछले दो दिनों से एक होटल में रह रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में पकड़े गए आरोपियों के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

फिलहाल घटना के बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पूरे प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है. जिले में धारा 144 लगा दी गई है और पूरे इलाके में गश्त की जा रही है. पुलिस प्रशासन रात से ही कई जिले की फोर्स के साथ गश्त कर रहा है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अशरफ का पोस्टमॉर्टम रविवार को ही किया जाएगा. पुलिस दोनों का शव लेने वालों का इंतजार कर रही है. अटकलें यह भी हैं कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करके जनाजे में शामिल हो सकती हैं.

पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड: लाइव कैमरों के बीच वो आखिरी 10 सेकेंड...जानें कैसे हुआ मर्डर

Last Updated : Apr 16, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.