ETV Bharat / bharat

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में लिया घटनास्थल का जायजा, टनल हादसे की पीएम मोदी ले रहे पल-पल अपडेट - चारधाम सड़क परियोजना टनल हादसा

Uttarkashi Tunnel Collapse उत्तरकाशी सुरंग हादसे में मलबे में दबे लोगों को लेकर उम्मीद भरी खबर है. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक का कहना है कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं. उनसे लगातार बात हो रही है. उनको भोजन पानी दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हादसा स्थल का निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं.

Uttarkashi Tunnel Collapse
उत्तरकाशी टनल हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 3:14 PM IST

उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी ने घटनास्थल का जायजा लिया.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में मलबा गिरने से बड़ी संख्या में मजदूर दब गए थे. मजदूरों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है. एक तरफ एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) के डायरेक्टर दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंचे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंच चुके हैं.

  • #WATCH | On operation rescue operation at Silkyara Tunnel on Uttarkashi-Yamnotri road, Uttarakhand CM PS Dhami says, "The PM has assured of all possible help. NDRF, SDRF, other agencies & experts are working to rescue the 40 stranded persons. We want to assure the families of… pic.twitter.com/UwMgX2eXK9

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ले रहे पल-पल की अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल हादसे से की पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस घटना की हर अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल हादसा स्थल पर पहुंच भी चुके हैं. घटनास्थल पर पहुंचते ही सीएम धामी ने अब तक का अपडेट लिया है.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami being briefed on the operation to rescue 40 persons stuck inside the Silkyara Tunnel located on Uttarkashi-Yamnotri road pic.twitter.com/7u3eHBG3ux

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. सीएम धामी ने अब तक किए गए रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया. सीएम ने रेस्क्यू टीमों से आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली. सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. सीएम का कहना है कि हर हाल में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाए.

  • LIVE: सिलक्यारा के पास सुरंग में हुये भू-धँसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण व राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा https://t.co/o8jlqMHbyg

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में हुए भू धंसाव का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. सीएम धामी ने कहा कि मलबे में दबे मजदूरों को निकालना हमारी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता है. सभी रेस्क्यू टीमों में अच्छा सामंजस्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया की ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटे लोगों के अनथक प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

उत्तरकाशी यमुनोत्री मार्ग पर सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का सीएम धामी ने निरीक्षण किया है. सीएम धामी ने कहा कि "पीएम मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों समेत विशेषज्ञ फंसे हुए 40 लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. हम टनल में फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि राज्य सरकार और प्रशासन उनको बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

  • #WATCH | Uttarakhand | On the Uttarkashi Tunnel accident, Anshu Manish Khalko, Director, NHIDCL (National Highway & Infrastructure Development Corporation Limited), says,"...The situation is better now... The workers are safe... We are providing food and water...There are nearly… pic.twitter.com/lALMXvwGoi

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनएचआईडीसीएल के निदेशक पहुंचे उत्तरकाशी: उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बाद एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निदेशक अंशू मनीष खलको घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. अंशू मनीष का कहना है कि स्थिति अब बेहतर है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. हम फंसे हुए मजदूरों को भोजन और पानी मुहैया करा रहे हैं. टनल के अंदर लगभग 40 लोग फंसे हुए हैं. हम अपनी तरफ से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

सिलक्यारा में राहत बचाव कार्य जारी: सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव और राहत कार्यों और मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है. मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को लगाया गया है. वॉकी-टॉकी के जलिए टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क बना हुआ है. फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं. पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Uttarkashi Tunnel Accident: जिंदगी के लिए मौत से जंग, टनल में मलबा और पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में आ रही

चारधाम रोड परियोजना की टनल में फंसे लोग और उनके राज्य

झारखंड के 15 श्रमिक
विश्वजीत कुमार, सिमराधाब
सुबोध कुमार, सिमराधाब
समीर, बंकीसोल दुमरिया
चमरा उरॉव, लरता कुर्रा
विजय हीरो, गुगड
गणपति, मदुगामा कुर्रा
अनिल बेदिया, खिराबेरा रांची
श्राजेद्र बेदिया, खिराबेरा रांची
सुकराम, खिराबेरा रांची
टिंकू सरदार, दुमरिया नोधर
रविंद्र, मणिकपुर दुमरिया
महादेव, चेलाबेडा पश्चिमि सिंहभूम
भक्तू मुर्मू, बांकीसोल
गुनोधर, मणिकपुर बाराबोतला
रंजीत, मणिकपुर बाराबोतला

उत्तर प्रदेश के 8 श्रमिक
अंकित, मोतीपुर कला
संतोष, मोतीपुर
जय प्रकाश, मोतीपुर
राम मिलन, मोतीपुर
सत्यदेव, मोतीपुर
राम सुंदर, मोतीपुर
मंजीत, खीरी
अखिलेश कुमार, मिर्जारपुर

ओडिशा के 5 श्रमिक
भगवान बत्रा, नवरंगपुर
राजू नायक, मयूरभंज
धीरेन, बडकुदर
विशेषर नायक, मयूरभंज
तपन मंडल, सोनपुर

बिहार के 4 श्रमिक
वीरेंद्र किसकू, तेतरिया कटोरिया
सबाह अहमद, भोजपुर
सोनू शाह, साहनी
सुशील कुमार, चंदनपुर

पश्चिम बंगाल के तीन श्रमिक
मनीर तालुकदार, कूच बिहार
सैविक पखेरा, हरीनाखली
जयदेव परमानिक, निमडांगी हुगली

असम के 2 श्रमिक
संजय, कोकराझर
राम प्रसाद, कोकराझर

उत्तराखंड के 2 श्रमिक
पुष्कर, पिथौरागढ़
गब्बर सिंह नेगी, कोटद्वार

हिमाचल प्रदेश का 1 श्रमिक
विशाल, मंडी

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल हादसा: सुरंग में फंसे लोगों से हुई बात, बताया- भूस्खलन और गर्मी से हो रही परेशानी, सुरक्षित चाहते हैं तो भेजें ऑक्सीजन
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी ने घटनास्थल का जायजा लिया.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में मलबा गिरने से बड़ी संख्या में मजदूर दब गए थे. मजदूरों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है. एक तरफ एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) के डायरेक्टर दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंचे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंच चुके हैं.

  • #WATCH | On operation rescue operation at Silkyara Tunnel on Uttarkashi-Yamnotri road, Uttarakhand CM PS Dhami says, "The PM has assured of all possible help. NDRF, SDRF, other agencies & experts are working to rescue the 40 stranded persons. We want to assure the families of… pic.twitter.com/UwMgX2eXK9

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ले रहे पल-पल की अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल हादसे से की पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस घटना की हर अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल हादसा स्थल पर पहुंच भी चुके हैं. घटनास्थल पर पहुंचते ही सीएम धामी ने अब तक का अपडेट लिया है.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami being briefed on the operation to rescue 40 persons stuck inside the Silkyara Tunnel located on Uttarkashi-Yamnotri road pic.twitter.com/7u3eHBG3ux

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. सीएम धामी ने अब तक किए गए रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया. सीएम ने रेस्क्यू टीमों से आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली. सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. सीएम का कहना है कि हर हाल में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाए.

  • LIVE: सिलक्यारा के पास सुरंग में हुये भू-धँसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण व राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा https://t.co/o8jlqMHbyg

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में हुए भू धंसाव का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. सीएम धामी ने कहा कि मलबे में दबे मजदूरों को निकालना हमारी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता है. सभी रेस्क्यू टीमों में अच्छा सामंजस्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया की ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटे लोगों के अनथक प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

उत्तरकाशी यमुनोत्री मार्ग पर सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का सीएम धामी ने निरीक्षण किया है. सीएम धामी ने कहा कि "पीएम मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों समेत विशेषज्ञ फंसे हुए 40 लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. हम टनल में फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि राज्य सरकार और प्रशासन उनको बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

  • #WATCH | Uttarakhand | On the Uttarkashi Tunnel accident, Anshu Manish Khalko, Director, NHIDCL (National Highway & Infrastructure Development Corporation Limited), says,"...The situation is better now... The workers are safe... We are providing food and water...There are nearly… pic.twitter.com/lALMXvwGoi

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनएचआईडीसीएल के निदेशक पहुंचे उत्तरकाशी: उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बाद एनएचआईडीसीएल (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निदेशक अंशू मनीष खलको घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. अंशू मनीष का कहना है कि स्थिति अब बेहतर है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. हम फंसे हुए मजदूरों को भोजन और पानी मुहैया करा रहे हैं. टनल के अंदर लगभग 40 लोग फंसे हुए हैं. हम अपनी तरफ से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

सिलक्यारा में राहत बचाव कार्य जारी: सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव और राहत कार्यों और मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है. मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को लगाया गया है. वॉकी-टॉकी के जलिए टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क बना हुआ है. फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं. पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Uttarkashi Tunnel Accident: जिंदगी के लिए मौत से जंग, टनल में मलबा और पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में आ रही

चारधाम रोड परियोजना की टनल में फंसे लोग और उनके राज्य

झारखंड के 15 श्रमिक
विश्वजीत कुमार, सिमराधाब
सुबोध कुमार, सिमराधाब
समीर, बंकीसोल दुमरिया
चमरा उरॉव, लरता कुर्रा
विजय हीरो, गुगड
गणपति, मदुगामा कुर्रा
अनिल बेदिया, खिराबेरा रांची
श्राजेद्र बेदिया, खिराबेरा रांची
सुकराम, खिराबेरा रांची
टिंकू सरदार, दुमरिया नोधर
रविंद्र, मणिकपुर दुमरिया
महादेव, चेलाबेडा पश्चिमि सिंहभूम
भक्तू मुर्मू, बांकीसोल
गुनोधर, मणिकपुर बाराबोतला
रंजीत, मणिकपुर बाराबोतला

उत्तर प्रदेश के 8 श्रमिक
अंकित, मोतीपुर कला
संतोष, मोतीपुर
जय प्रकाश, मोतीपुर
राम मिलन, मोतीपुर
सत्यदेव, मोतीपुर
राम सुंदर, मोतीपुर
मंजीत, खीरी
अखिलेश कुमार, मिर्जारपुर

ओडिशा के 5 श्रमिक
भगवान बत्रा, नवरंगपुर
राजू नायक, मयूरभंज
धीरेन, बडकुदर
विशेषर नायक, मयूरभंज
तपन मंडल, सोनपुर

बिहार के 4 श्रमिक
वीरेंद्र किसकू, तेतरिया कटोरिया
सबाह अहमद, भोजपुर
सोनू शाह, साहनी
सुशील कुमार, चंदनपुर

पश्चिम बंगाल के तीन श्रमिक
मनीर तालुकदार, कूच बिहार
सैविक पखेरा, हरीनाखली
जयदेव परमानिक, निमडांगी हुगली

असम के 2 श्रमिक
संजय, कोकराझर
राम प्रसाद, कोकराझर

उत्तराखंड के 2 श्रमिक
पुष्कर, पिथौरागढ़
गब्बर सिंह नेगी, कोटद्वार

हिमाचल प्रदेश का 1 श्रमिक
विशाल, मंडी

ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल हादसा: सुरंग में फंसे लोगों से हुई बात, बताया- भूस्खलन और गर्मी से हो रही परेशानी, सुरक्षित चाहते हैं तो भेजें ऑक्सीजन
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Nov 13, 2023, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.