ETV Bharat / bharat

गोवा में सभी पार्टियां सिर्फ पोस्टर में रह जाएंगी, बीजेपी ही सत्ता में आएगी : सीटी रवि

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 10:52 PM IST

इस बार गोवा विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है. यहां बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी के अलावा बाकी छोटे दल भी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीजेपी लगातार यह दावा कर रही है कि वहां दोबारा बीजेपी सरकार बनाने जा रही है क्योंकि जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है. बीजेपी इस बार सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन इस बार के चुनाव में मल्टी पार्टी फाइट को लेकर पार्टी में क्या रणनीति है, इन तमाम मुद्दों पर क्या कहा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गोवा के चुनाव प्रभारी सीटी रवि (National General Secretary BJP Goa Incharge C T Ravi) ने. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

National General Secretary BJP C T Ravi
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीटी रवि

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गोवा के चुनाव प्रभारी सीटी रवि (National General Secretary BJP Goa Incharge C T Ravi) ने कहा कि गोवा में इस बार एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा की बनने जा रही है. उन्होंने यह दावा किया कि गोवा की जनता विकास के मुद्दे पर और डबल इंजन की सरकार चाहती है. उक्त बातें उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही.

इस सवाल पर कि सारी पार्टियां गोवा पर नजर बनाए हुए हैं और मामला काफी दिलचस्प है. सीटी रवि का कहना है कि हां बहुत लोग घूमने के लिए आए हैं और कुछ पार्टियां सिर्फ पोस्टर में हैं जबकि जनता के मन में सिर्फ भाजपा है, क्योंकि 10 साल से जितना इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है, वह जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जनता 50 साल की रूलिंग एक तरफ देखेगी और दूसरी तरफ पिछले 10 साल के सरकार के द्वारा किए गए विकास को देखेगी. क्योंकि इन 10 सालों में बीजेपी के नेतृत्व में डबल विकास हुआ है और बीजेपी हमारे साथ है क्योंकि ग्राउंड में केवल भाजपा है और सिर्फ साउंड में बाकी पार्टियां हैं.

गोवा में सभी पार्टियां सिर्फ पोस्टर में रह जाएंगी, बीजेपी ही सत्ता में आएगी : सीटी रवि

उन्होंने कहा कि ग्राउंड में भाजपा है और हमारा अच्छा कैडर भी है, इस वजह से भाजपा ही दोबारा सत्ता में आएगी. गोवा के भाजपा चुनाव प्रभारी सीटी रवि ने इस सवाल पर की जिस तरह से टीएमसी वहां पर कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में पश्चिम बंगाल से भी भेज रही है, आम आदमी पार्टी मुफ्त सुविधाएं देने की ऑफर दे रही है, क्या यह चुनाव परिणाम पर असर नहीं डालेंगे?और इसका राज्य के रूलिंग पार्टी के anti-incumbency की वजह से फर्क नहीं पड़ेगा?

भाजपा गोवा चुनाव प्रभारी सीटी रवि का कहना है कि कौन कहता है कि भाजपा के खिलाफ anti-incumbency है. उन्होंने दावा किया कि कोई anti-incumbency नहीं है, सिर्फ भाजपा का ट्रेंड है. उन्होंने कहा कि जितने भी सर्वे आए हैं सभी में कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या टीएमसी आगे नहीं है सिर्फ और सिर्फ भाजपा है और हर तरफ भाजपा है. इस सवाल पर कि क्या टीएमसी कांग्रेस की जगह गोवा में ले सकती है. भाजपा चुनाव प्रभारी सिटी रवि का कहना है कि चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि उन्हें सिर्फ पोस्टर में ही जगह मिलेगी असेंबली में नहीं, कुछ पार्टियां सिर्फ साउंड में ही हैं और पोस्टर में ही है ग्राउंड में सिर्फ भाजपा है.

ये भी पढ़ें - UP Election 2022: संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आयोग कर रहा सरकार की गुलामी

इस सवाल पर कि टीएमसी और आम आदमी पार्टी में भी कई दूसरी पार्टियों के नेता जा रहे हैं और भाजपा के भी कई नेताओं ने ज्वाइन किया है तो इसे कैसे देखते हैं. इस पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी सिटी रवि का कहना है कि 2017 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने वहां पर काफी शोर किया था लेकिन वास्तविकता में क्या हुआ उनकी जमानत भी जब्त हुई थी और इस बार के चुनाव में भी सभी पार्टियों के जमानत जब्त होगी और बीजेपी जीत कर दोबारा सत्ता में आएगी.

इस सवाल पर कि क्या multi-party फाइट की वजह से भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलेगा. इस पर सीटी रवि ने कहा कि जनता हमारे साथ हैं और हम जनता का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो भी डेवलपमेंट हुआ है आज बीजेपी ने किया है, इसलिए स्वाभाविक तौर पर उनका बीजेपी का साथ मिलेगा और जहां तक बात कांग्रेस की है कांग्रेस का भ्रष्टाचार और टीएमसी के गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का मॉडल आम आदमी पार्टी का झूठ बोलने का मॉडल यह बातें जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ स्वीकार करेगी भारतीय जनता पार्टी को.

उन्होंने दावा किया कि जनता स्थिर सरकार चाहती है इसलिए भाजपा वहां दोबारा सत्ता में आएगी. इस सवाल पर कि गोवा में बीजेपी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सरकार के नाम पर या मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जीत कर आएगी जैसा आप दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की जनता डिमांड भी कर रही है और इसकी वजह से गोवा में काफी विकास भी हुआ है और दोनों के ही नेतृत्व में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गोवा के चुनाव प्रभारी सीटी रवि (National General Secretary BJP Goa Incharge C T Ravi) ने कहा कि गोवा में इस बार एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा की बनने जा रही है. उन्होंने यह दावा किया कि गोवा की जनता विकास के मुद्दे पर और डबल इंजन की सरकार चाहती है. उक्त बातें उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही.

इस सवाल पर कि सारी पार्टियां गोवा पर नजर बनाए हुए हैं और मामला काफी दिलचस्प है. सीटी रवि का कहना है कि हां बहुत लोग घूमने के लिए आए हैं और कुछ पार्टियां सिर्फ पोस्टर में हैं जबकि जनता के मन में सिर्फ भाजपा है, क्योंकि 10 साल से जितना इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है, वह जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जनता 50 साल की रूलिंग एक तरफ देखेगी और दूसरी तरफ पिछले 10 साल के सरकार के द्वारा किए गए विकास को देखेगी. क्योंकि इन 10 सालों में बीजेपी के नेतृत्व में डबल विकास हुआ है और बीजेपी हमारे साथ है क्योंकि ग्राउंड में केवल भाजपा है और सिर्फ साउंड में बाकी पार्टियां हैं.

गोवा में सभी पार्टियां सिर्फ पोस्टर में रह जाएंगी, बीजेपी ही सत्ता में आएगी : सीटी रवि

उन्होंने कहा कि ग्राउंड में भाजपा है और हमारा अच्छा कैडर भी है, इस वजह से भाजपा ही दोबारा सत्ता में आएगी. गोवा के भाजपा चुनाव प्रभारी सीटी रवि ने इस सवाल पर की जिस तरह से टीएमसी वहां पर कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में पश्चिम बंगाल से भी भेज रही है, आम आदमी पार्टी मुफ्त सुविधाएं देने की ऑफर दे रही है, क्या यह चुनाव परिणाम पर असर नहीं डालेंगे?और इसका राज्य के रूलिंग पार्टी के anti-incumbency की वजह से फर्क नहीं पड़ेगा?

भाजपा गोवा चुनाव प्रभारी सीटी रवि का कहना है कि कौन कहता है कि भाजपा के खिलाफ anti-incumbency है. उन्होंने दावा किया कि कोई anti-incumbency नहीं है, सिर्फ भाजपा का ट्रेंड है. उन्होंने कहा कि जितने भी सर्वे आए हैं सभी में कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या टीएमसी आगे नहीं है सिर्फ और सिर्फ भाजपा है और हर तरफ भाजपा है. इस सवाल पर कि क्या टीएमसी कांग्रेस की जगह गोवा में ले सकती है. भाजपा चुनाव प्रभारी सिटी रवि का कहना है कि चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि उन्हें सिर्फ पोस्टर में ही जगह मिलेगी असेंबली में नहीं, कुछ पार्टियां सिर्फ साउंड में ही हैं और पोस्टर में ही है ग्राउंड में सिर्फ भाजपा है.

ये भी पढ़ें - UP Election 2022: संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आयोग कर रहा सरकार की गुलामी

इस सवाल पर कि टीएमसी और आम आदमी पार्टी में भी कई दूसरी पार्टियों के नेता जा रहे हैं और भाजपा के भी कई नेताओं ने ज्वाइन किया है तो इसे कैसे देखते हैं. इस पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी सिटी रवि का कहना है कि 2017 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने वहां पर काफी शोर किया था लेकिन वास्तविकता में क्या हुआ उनकी जमानत भी जब्त हुई थी और इस बार के चुनाव में भी सभी पार्टियों के जमानत जब्त होगी और बीजेपी जीत कर दोबारा सत्ता में आएगी.

इस सवाल पर कि क्या multi-party फाइट की वजह से भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलेगा. इस पर सीटी रवि ने कहा कि जनता हमारे साथ हैं और हम जनता का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो भी डेवलपमेंट हुआ है आज बीजेपी ने किया है, इसलिए स्वाभाविक तौर पर उनका बीजेपी का साथ मिलेगा और जहां तक बात कांग्रेस की है कांग्रेस का भ्रष्टाचार और टीएमसी के गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का मॉडल आम आदमी पार्टी का झूठ बोलने का मॉडल यह बातें जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ स्वीकार करेगी भारतीय जनता पार्टी को.

उन्होंने दावा किया कि जनता स्थिर सरकार चाहती है इसलिए भाजपा वहां दोबारा सत्ता में आएगी. इस सवाल पर कि गोवा में बीजेपी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सरकार के नाम पर या मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जीत कर आएगी जैसा आप दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की जनता डिमांड भी कर रही है और इसकी वजह से गोवा में काफी विकास भी हुआ है और दोनों के ही नेतृत्व में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी.

Last Updated : Feb 5, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.