ETV Bharat / bharat

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, केदारनाथ में रुद्राभिषेक कर की देश की खुशहाली की प्रार्थना - उत्तराखंड पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

Air Chief Marshal VR Chaudhary reached Badrinath भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी आज बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि की दुआ मांगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 4:06 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी अपने परिवार समेत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वागत किया.

आर्मी हेलीपैड से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे थे एयर चीफ मार्शल: एयर चीफ मार्शल बदरीनाथ आर्मी हेलीपेड से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. इसी बीच उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. एयर चीफ मार्शल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वेदपाठ पूजा में शामिल हुए. रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा संपन्न कराई. इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी.

एयर चीफ मार्शल ने बाबा केदार का किया रुद्राभिषेक: इसके बाद केदारनाथ पहुंचने पर एयर चीफ मार्शल ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक और भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की. कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने एयर चीफ मार्शल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, भस्म और रुद्राक्ष माला भेंट की. इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंवर सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल और अरविंद शुक्ला सहित तीर्थयात्री और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन, मंदिर समिति ने भेंट किया प्रसाद

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ भी गए थे एयर चीफ मार्शल: बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने कल शाम श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में दर्शन किए और फिर आज बदरीनाथ धाम में बाबा बदरी के दर्शन किए. बदरीनाथ मंदिर परिसर में एयर चीफ मार्शल 45 मिनट तक रहे. इसके बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. पूजा और दर्शनों के लिए वह केदारनाथ धाम में सवा घंटे तक मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, केदार सिंह रावत, अनसुया नौटियाल अजीत भंडारी, कुलानंद पंत विकास सनवाल, दीपक सयाना, योगेंद्र नेगी, हरीश जोशी, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बदरी विशाल के बाद सुरेश रैना ने बाबा केदार के दर पर टेका मत्था, विशेष पूजा-अर्चना की

चमोली (उत्तराखंड): भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी अपने परिवार समेत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वागत किया.

आर्मी हेलीपैड से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे थे एयर चीफ मार्शल: एयर चीफ मार्शल बदरीनाथ आर्मी हेलीपेड से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. इसी बीच उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. एयर चीफ मार्शल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वेदपाठ पूजा में शामिल हुए. रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा संपन्न कराई. इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी.

एयर चीफ मार्शल ने बाबा केदार का किया रुद्राभिषेक: इसके बाद केदारनाथ पहुंचने पर एयर चीफ मार्शल ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक और भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की. कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने एयर चीफ मार्शल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, भस्म और रुद्राक्ष माला भेंट की. इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंवर सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल और अरविंद शुक्ला सहित तीर्थयात्री और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन, मंदिर समिति ने भेंट किया प्रसाद

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ भी गए थे एयर चीफ मार्शल: बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने कल शाम श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में दर्शन किए और फिर आज बदरीनाथ धाम में बाबा बदरी के दर्शन किए. बदरीनाथ मंदिर परिसर में एयर चीफ मार्शल 45 मिनट तक रहे. इसके बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. पूजा और दर्शनों के लिए वह केदारनाथ धाम में सवा घंटे तक मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, केदार सिंह रावत, अनसुया नौटियाल अजीत भंडारी, कुलानंद पंत विकास सनवाल, दीपक सयाना, योगेंद्र नेगी, हरीश जोशी, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बदरी विशाल के बाद सुरेश रैना ने बाबा केदार के दर पर टेका मत्था, विशेष पूजा-अर्चना की

Last Updated : Oct 14, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.