ग्राम प्रधान ने निकाली उल्टे तिरंगे के साथ यात्रा, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी - rally holding tiranga upside down
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनभद्र: कोन ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान द्वारा उल्टा तिरंगा पकड़ कर रैली निकाले जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राम पंचायत मझिगवां में निकाली तिरंगा यात्रा में ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उल्टा तिरंगा लिए हुए थे. वायरल वीडियो पर सज्ञान लेते हुए जिलास्तरीय अधिकारियों ने मझिगवां ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद ग्राम प्रधान इश्तियाक अली ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है. प्रधान का कहना है कि हमारा इरादा तिरंगे का अपमान करना नहीं था. हमें उल्टा तिरंगा डंडी में लगा कर दिया गया था. जिस पर हम सब का ध्यान नहीं गया.