विधानसभा चुनाव 2021: जो 70 साल में नहीं हुआ वह 4 साल में योगी ने कर के दिखा दिया : रमाशंकर सिंह पटेल - मड़िहान विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते सभी पार्टियों ने चुनावी किला भेदने के लिए कमर कस ली है. ऐसे में ईटीवी भारत उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सभी विधायकों से बात करके उनके क्षेत्र में कामकाज की हकीकत जानने की कोशिश कर रहा है. आज हम आपको लेकर आए हैं मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा में और यहां के विधायक और यूपी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से खास मुलाकात की. ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से विधानसभा में एतिहासिक काम किए गए हैं. कई वर्षों से जो विधायक वादा करते रहते थे वह हमारे कार्यकाल में पूरा हुआ है. सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी पर कड़ी मेहनत से विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जाएगा और 300 के पार जीत लेकर आ रहे हैं.