बीच सड़क पर थम्सअप की बोतलें उठाने की मची होड़, जानें मामला - locals rush to pickup thumsup bottles
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मंगलवार रात टायर पंचर होने से थम्सअप लदी एक लॉरी पलट गई. लॉरी पलटने से कोल्डड्रिंक की बोतलें सड़क पर गिर गईं. इसके बाद थम्सअप की बोतलें उठाने को होड़ मच गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वाहन रोक कर थम्सप की बोतलें उठाईं. आसपास के लोग भी कोल्डड्रिंक की बोतलें उठाने को जमा हो गए. कुछ ही देर में लॉरी खाली हो गई. यह हादसा अब्दुल्लापुरमेट ज़ोन में आउटर रिंग रोड (ORR) पर हुआ, जिसमें लॉरी चालक व क्लीनर मामूली रूप से घायल हो गए.