राज्यमंत्री ने शादी से इनकार करने वाले दूल्हे पर दर्ज कराया केस, पीड़ित युवती की गुहार पर कार्रवाई - दूल्हे पर दर्ज कराया केस
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी में चार दिन पहले (8 मई) दौरे पर आए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति से इंसाफ की गुहार लगाने वाली युवती की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, युवती के होने वाले दूल्हे ने शादी के ठीक दो दिन पहले दहेज की मांग की. मांग पूरा न होने पर दूल्हे ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता और आरोपी युवक को काउंसलिंग के जरिये समझाने का प्रयास किया. लेकिन, बात नहीं बन पाई, जिसके बाद पीड़िता ने राज्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. देखें ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...