अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए स्टेडेयिम में इकठ्ठा हुए युवा, एसपी ने क्रिकेट खेलकर किया शांत - जदुनाथ स्टेडियम शाहजहांपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुर जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में तमाम युवा रोजा थाना क्षेत्र के जदुनाथ स्टेडियम में इकट्ठा हुए. नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद पुलिस के अफसरों ने बातचीत के जरिए विरोध कर रहे युवाओं को घर वापस भेज दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने विरोध करने आए युवकों के साथ क्रिकेट मैच भी खेला. पुलिस अधीक्षक ने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की अपील भी की. हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा अग्निवीर योजना के खिलाफ नजर आए. लेकिन जिला प्रशासन से हुई बातचीत के बाद सभी युवा शांति के साथ अपने घर वापस लौट गए. इस दौरान पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.