हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने यूपी पंचायत चुनाव में मांगा वोट, गाया गाना - प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में डांसर सपना चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जिला पंचायत के वार्ड नंबर 14 की भाजपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय (BJP candidate Ritu Upadhyay) के समर्थन में मंगलवार को प्रचार में शामिल हुईं. वार्ड नंबर 14 का चुनाव बेहद चर्चा में है. अब इसमें ग्लैमर का तड़का भी लगाया जा रहा है. आज यानी मंगलवार को सपना चौधरी इस वार्ड के गांवों में भाजपा नेताओं संग प्रचार में शामिल हुईं. उन्होंने प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने लोगों की मांग पर अपना एक गीत भी गया. उन्होंने लोगों से मास्क न पहनने पर भी सवाल खड़े किए.