मेरठ में अमृत सरोवर को स्वच्छ बनाने की मुहिम, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में है शामिल - मेरठ में अमृत सरोवर को स्वच्छ बनाने की मुहिम
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: अमृत सरोवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (pm narendra modi dream project amrit sarovar) में शामिल है. यूपी अमृत सरोवर को लेकर नंबर वन पर आ गया है. मेरठ में इसके तहत करीब 96 (amrit sarovar in meerut) अमृत सरोवर का निर्माण कार्य होना था, जिसमें 66 अमृत सरोवर का कार्य पूरा हो गया है और बाकी का निर्माण होना है. इससे पहले तालाबों की बहुत खराब दुर्दशा हुआ करती थी, लेकिन अब योगी सरकार में तालाबों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है.