ताजमहल में बंदरों का स्वीमिंग पूल, देखें कलाबाजी का वीडियो - Taj Mahal central tank
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16306786-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
आगरा: ताजमहल(Taj Mahal) में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ रहा है. बंदर जहां पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं, वहीं परिसर में खूब धमाचौकड़ी भी मचा रहे हैं. बुधवार को ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पानी में बंदरों की कलाबाजी और मस्ती का वीडियो वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. 30 सेकेंड के इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पानी में बंदर गुलाटी मार रहे हैं. बंदरों की कलाबाजी देखकर देश-विदेश से आए पर्यटक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सेंट्रल टैंक के पानी में कलाबाजी दिखा रहे बंदरों की हरकत पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बंदर फव्वारे पर खड़ा होकर अच्छे गोताखोर की तरह पानी मे छलांग लगा रहा है. देखा जाए तो ताजमहल में बंदरों का आतंक रोकने की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग, वन विभाग और नगर निगम की है लेकिन कोई भी महकमा अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहा है.(Taj Mahal central tank became swimming pool of monkeys)