प्रयागराज: विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने हासिल की जीत - करछना कबड्डी प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज के विकास खंड करछना स्थित गांव गडैला में आयोजित दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मिर्जापुर की टीम ने मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. वहीं करछना की टीम फाइनल मैच में दूसरे स्थान पर रही. इस दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मध्य प्रदेश की भी दो टीमें शामिल रहीं.