केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ पहुंचे वृंदावन, बांके बिहारी जी के किए दर्शन - Kerala Governor Mohammad Arif Khan
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बुधवार को मथुरा पहुंचे. इसके बाद वह वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी जी का दर्शन करने पहुंचे लेकिन मंदिर बंद था. जिसकी वजह से राज्यपाल ने देहरी का विधि विधान से पूजा-अर्चना की. राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का मथुरा पहुंचने पर जगह-जगह मूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. वहीं, परिमार्जन संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल ने कहा, राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ लोग अलगाववादी सोच रखते हैं. जबकि श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी ज्ञानवापी मामले में कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है, जिस पद पर हूं उसकी गरिमा बनी रहे.
Last Updated : Jul 20, 2022, 10:38 PM IST