सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई ओलावृष्टि, फसलों को हुआ भारी नुकसान - hailstorm in western up
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. मुजफ्फनगर समेत कई इलाकों में सूखे ओले पड़े, जिससे खेतों, सड़कों और छतों पर ओलो की सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट हुई है, वहीं किसानों की गेंहू और सरसों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी हैं. ओलावृष्टि के बाद आलम यह है कि कई इलाकों में बर्फबारी जैसे हालात बने हुए है, युवा और बच्चे बर्फबारी का लुत्फ उठाने में लगे हुए है.