पूर्व की सरकारों ने गरीब को हटाया, गरीबी नहीं: ब्रजेश पाठक - सपा नेता अखिलेश यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के लिए मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीब को हटाया है, गरीबी को नहीं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार होती थी तो भैया मुख्यमंत्री, पापा समाजवादी पार्टी के संरक्षक, चाचा पार्लियामेंट में, बहु भी पार्लियामेंट में, छोटे भाई भी पार्लियामेंट में यानी कि पूरा कुनबा राजनीति में. उन्होंने कहा कि यूपी को इस परिवार ने छिन्न-भिन्न कर दिया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में कानून का राज है. दंगा करने वालों और पत्थर बरसाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.