सीएम योगी ने गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद, पूछे ये सवाल - सीएम योगी और गुड़िया
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद के जरिए गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बात की. इस दौरान सीएम योगी ने नवाबगंज ब्लॉक के रायपुर खैलामऊ की रहने वाली कुष्ठरोग से पीड़ित गुड़िया से भी बात की. सीएम योगी ने गुड़िया से संवाद में पूछा कि आवास और इज्जत घर के लिए कितना पैसा मिला था? उन्होंने पूछा की आयुष्मान योजना के साथ किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. गुड़िया ने सीएम योगी को वर्चुअल संवाद के जरिए बताया कि योजनाओं का लाभ मिला है. वहीं, सीएम योगी ने गुड़िया से पढ़ाई को लेकर सवाल किया. जिस पर गुड़िया ने पढ़ाई नहीं करने की बात बताई. इस पर सीएम योगी ने गुड़िया से पढ़ाई करने की सलाह दी.