पश्चिम बंगाल जा रही बस में लगी आग, खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान - कप्तानगंज थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई. बस देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगी. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 3:00 बजे गुजरात के गांधीधाम से सवारियों को लेकर एक प्राइवेट डबल डेकर बस पश्चिम बंगाल जा रही थी. बस में कुल करीब 70 यात्री सवार थे. बस बस्ती जिले के कप्तानगंज ओवर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि बस में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और बस हाईवे पर ही धू-धूकर जलने लगी. बस में आग की लपटों को उठता देख बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री अपनी जान बचाकर बस की खिड़कियों से कूदकर भागने लगे. मौके पर चीख-पुकार अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया.