बागपत: महिला ने अपने पति को प्रेमिका के बेड से किया बरामद, वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा - बागपत बडौत थाने का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत के बडौत थाना क्षेत्र (Baghpat Baraut police station case) में महिला ने अपने पति को प्रेमिका के बेड से बरामद किया है. महिला का आरोप है कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. प्रेमिका के साथ पति को देखकर पत्नी ने वीडियो (video of husband and his girlfriend) बना लिया और पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित महिला परिजनों के साथ प्रेमिका के घर पहुंची, जहां पत्नी को देख पति दंग रह गया. पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के परिजनों का कहना है, कि दूसरी महिला की वजह से दामाद ने उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से छोड़ रखा है और उसको परेशान करता था. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में सबूत लाने की बात कही थी. उसके बाद पिछले काफी दिनों से पीड़ित पत्नी अपने पति का पीछा कर रही थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.