अलीगढ़ में टेंपो पर लटककर स्कूल जाते छात्र, देखें वीडियो - अलीगढ़ में टैंपू पर लटक कर स्कूल जाते छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: जिले के अतरौली इलाके में करीब 12 छात्र एक ही टेंपो पर लटककर (aligarh viral video students hanging on auto) स्कूल जाते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर (aligarh viral video of students) वायरल हो रहा है और ऐसा यह सभी छात्र रोजाना करते हैं. लेकिन, जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यह वीडियो थाना अतरौली क्षेत्र के तेवतू गांव का है. इस तरह टेंपो पर रोजाना सवार होकर छात्रों के जाने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
नोट- इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
Last Updated : Sep 12, 2022, 12:40 PM IST