नन्हें कंट्रोलर ने संभाली यातयात की कमान, देखें वीडियो - kanpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर : महानगर में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय और यातायात पुलिस की एक अनोखी पहल देखने को मिली. एसीपी त्रिपुरारी पांडेय और यातायात कांस्टेबल धीरज ने एक आठ साल के मासूम यातायात कंट्रोलर के साथ लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. साथ ही लोगों को जागरूक करते नजर आए. वहीं, एसीपी त्रिपुरारी पांडेय और यातायात कांस्टेबल मासूम को सैल्यूट करते और फूल की माला पहनाते हुए दिखे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि स्कूल बंद हो जाने के दौरान यातायात कांस्टेबल धीरज की मुलाकात एक नन्हें मासूम उत्सव के साथ वीआईपी रोड स्थित एक फूड स्टाल के पास हुई. नन्हें मासूम ने कहा कि वह भी उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहता है. यातायात कांस्टेबल धीरज के द्वारा नन्हें मासूम कंट्रोलर को सभी प्रकार की जानकारी दी गई. वहीं, नन्हें मासूम कंट्रोलर ने यातायात के नियमों को समझते हुए बहुत ही अच्छा कार्य किया.