सहारनपुर: पार्षद अब्दुल वाजिद ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, वीडियो वायरल - युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: जिले में नगर निगम के पार्षद की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरा मामला सहारनपुर नगर निगम के वार्ड नम्बर 5 सड़क दूधली इलाके का है. थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली में सहारनपुर के वार्ड नंबर 5 के पार्षद और उसके भाई ने युवक को सरेआम डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर लेन-लेन के मामले में नगर निगम वार्ड-5 के निर्दलीय पार्षद अब्दुल वाजिद ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. वहां पर मौजूद लोगों ने इकट्ठा होकर युवक को बचाया, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह घायल हो चुका था. इसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया. युवक के परिवार के लोग उसकी हालत चिंताजनक बता रहे हैं. इस मारपीट का किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर पार्षद और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.