रेलवे ने अवैध कब्जा कर बनाई गईं झोपड़ियों को किया ध्वस्त - मुट्ठीगंज में रेलवे की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12144737-thumbnail-3x2-image.jpg)
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित गऊ घाट के पास अवैध कब्जा कर बनाई गईं झुग्गी-झोपड़ियों पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया. मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में 100 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग अपना सामान बाहर निकालने के लिए प्रशासन से गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि इस जमीन पर रेलवे अपना एक कंट्रोल रूम बनाने जा रहा है, जिसमें रेलवे सिगनलिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी और उपकरण लगाए जाएंगे.