गायिका अनामिका अंबर ने दिया 'यूपी में का बा' गीत का जवाब, लाखों में पहुंचा व्यूज - गायिका अनामिका अंबर
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब गीतों की जंग छिड़ी हुई है. भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत UP में का बा..... का जवाब बुंदेलखंड की गायिका अनामिका अंबर ने अपने बुंदेली अंदाज में दिया है. अनामिका अंबर का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस गीत के माध्यम से उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां बताई हैं. बुंदेलखंडी अंदाज में गाए गए गीत को सोशल मीडिया काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.