राजधानी लखनऊ में आरटीओ ऑफिस में चोरी किए गए वाहनों का रजिस्ट्रेशन होने का मामला सामने आया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किसकी मिलीभगत से चोरी के वाहन रजिस्टर्ड हो रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के तीन दलालों से पूछताछ की है.लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में पैसों के बल पर चोरी के वाहन भी आराम से रजिस्टर्ड कराए गए हैं. आखिर चोरी के वाहन किस तरह से रजिस्टर्ड हो जाते हैं, इसके लिए जल्द ही दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ होगी. इस मामले में पुलिस अब तक तीन दलालों को ले जाकर जानकारी हासिल कर चुकी है. आरटीओ ऑफिस में काम करने वालों की मानें तो जिन दलालों से पुलिस ने जानकारी ली है. वे आरटीओ ऑफिस में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन यह कार्यालय के अधिकृत कर्मचारी नहीं हैं. रिकॉर्ड रूम तक डटे हैं संदिग्ध कर्मचारीचोरी के वाहन पकड़े जाने का मामला ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. यहां के कर्मचारियों ने बताया कि आरटीओ ऑफिस में 24 से अधिक कर्मचारी ऐसे हैं, जो यहां रिकॉर्ड रूम से लेकर कई अन्य कमरों में काम कर रहे हैं. पिछले कई सालों से यह लोग बिना वेतन के यहां पर जमे हुए हैं. विनोद, घनश्याम, विनय जैसे कई कर्मचारी यहां ऑफिस में डटे हैं. अधिकारी भी स्टॉफ की कमी के चलते इन दलालों को रखने के लिए मजबूर हैं. आरटीओ, एआरटीओ के साथ ही अन्य कमरों में भी कर्मचारी काम निपटा रहे हैं.ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजा गया पत्रजब से पुलिस ने इन कर्मचारियों में से तीन लोगों से पूछताछ शुरू की है, उसके बाद से दो-तीन दलाल खुद-ब-खुद गायब हो गए हैं. वाहनों के रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी के साथ ही यहां पर परमिट सेक्शन में तैनात कर्मचारी से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यहां पर कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में इन लोगों को रखना हमारी मजबूरी है. कर्मचारियों की भर्ती के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है. चोरी किए गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के मामले में जब आरटीओ रामफेर द्विवदी से बात की गई तो उन्होंने इससे संबंधित सवाल पर फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. 'जिम्मेदारों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई'ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू का कहना है कि कर्मचारियों और ऑपरेटर्स की भर्ती के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है. चोरी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जांच चल रही है. जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. पूर्व में भी इस मामले में कार्रवाई की गई है.