जान जोखिम में डालकर जर्जर कांशीराम कॉलोनी में रहने को मजबूर - कांशीराम शहरी आवास योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
संत कबीर नगर जिले में कांशीराम शहरी आवास योजना में अपना जीवन यापन कर रहे लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. टूटी हुई सड़कें, बजबजाती नालियां, जर्जर आवास और पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. जानकारी के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कांशीराम आवास में रह रहे लोगों को सुध नहीं ले रहे हैं. गंदगी के चलते कांशीराम शहरी आवास योजना में रह रहे लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं. आवास में रह रहे लोगों को न ही समय पर पानी, न ही बिजली और न ही राशन मिल पा रहा है. ईटीवी भारत की टीम जब कांशीराम शहरी आवास योजना पहुंची तो कैमरे पर आवास में रह रहे लोगों का दर्द छलक उठा.