मथुरा का हुरंगा: गोपियों ने बरसाए कोड़े तो ग्वालों ने यूं लगाया गुलाल - हुरंगा होली समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः ब्रज के राजा बलदाऊ की नगरी बलदेव में धूमधाम के साथ हुरंगा होली खेली गई. दूरदराज से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने हुरंगा का आनंद लिया. सदियों से चली आ रही इस परंपरा का आज भी लोग निर्वहन कर रहे हैं. कृष्ण और बलराम रूपी ग्वालों को गोपियों ने प्रेम भाव के साथ कोड़ा मारकर हुरंगा होली खेली.