अमरोहा में 'बर्निंग कार', बाल-बाल बचे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष - अमरोहा का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहा में एक चिंगारी उठी और अचानक चलती कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार से उठ रही आग की लपटे मानों आसमान छूने को बेताब हों. गलीमत ये रही कि कार सवार सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष इस हादसे में बाल-बाल बचे गए. उन्होंने कूद कर अपनी जान बचा ली. कार लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हादसा नौगांवा थाना क्षेत्र के मुंडा खेड़ा गांव का है.