जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं में हुई मारपीट, वीडियो वायरल - रायबरेली में वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में दो महिलाओं के बीच मारपीट, लात और घूंसे जमकर चल रहे हैं. सूचना पर डायल 112 भीं पहुंच गई. उसने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर ऊंचाहार कोतवाली पहुंचा दिया. वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के फूलबाग मजरे सवैया हसन का बताया जा रहा है. जहां रविवार को गांव निवासी दो परिवारों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. इस घटना क्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार फूलबाग मजरे सवैया हसन गांव निवासी अवधेश व पुष्पराज में जमीनी विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों परिवार आपस में भिड़ गए. ऊंचाहार कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि फूलबाग गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते मारपीट हुई है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.