'तू नकली है मैं असली हूं' कहते हुए किन्नरों में हुई लड़ाई - दयालबाग थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
आगराः दयालबाग थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर नकली और असली का आरोप लगाते हुए भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे किन्नर पक्ष को गाली दी और जमकर पिटाई भी लगा दी. इस पूरे मामले से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक किन्नर पक्ष का आरोप है कि नकली किन्नर इलाके में घूमकर चौथ वसूली करते हैं. गुंडई करते हैं. जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है.