सरकार ने नहीं ली सुध तो किसानों ने शुरू किया बांध का निर्माण - बिलासपुर तहसील में बांध का निर्माण
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुरः प्रदेश में इन दिनों फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन कुछ किसान डीजल महंगा होने के कारण अपनी फसलों को पानी देने में काफी दिक्कत हो रही है. कुछ इसी तरह की दिक्कत जिले के किसानों को हो रही है. यहां के किसानों ने खेतों की सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए बिलासपुर तहसील में बरेली बॉर्डर पर कार सेवा के जरिए बांध बांधने का काम शुरू किया है. किसान आपस में चंदा एकत्रित कर पिछले 13 दिनों से बांध का निर्माण आपसी सहयोग से कर रहे हैं.