चोरी की ऐसी सजा नहीं देखी होगी आपने, वीडियो देखकर जाएंगे हिल - लखीमपुर खीरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में मंदिर में चोरी करते समय दो युवकों को मौके पर ग्रामीणों ने दबोच लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने युवकों को नग्न कर उनका वीडियो बनाया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवकों को नग्न करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. पुलिस ने जेल भेजे गए एक युवक के पिता की तहरीर पर आनन-फानन में मंदिर पुजारी सहित तीन के खिलाफ दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.