पूर्वांचल में साफ हो रही बीजेपी, बनेगी सपा की सरकारः अखिलेश यादव - akhilesh yadav addressed public meeting
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने जनसभा कर यूपी में फिर से सरकार बनाने का दावा किया है. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि कल जिस तहर से ममताजी को अपमानित करने का प्रयास बीजेपी ने किया है, वो सही नहीं है. बीजेपी के लोग दलित, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के खिलाफ हैं. अगड़ों के साथ भी बीजेपी ने अच्छा नहीं किया है. अखिलेश ने कहा कि 10 मार्च को यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बार जनता पूर्वांचल से बीजेपी को साफ कर देगी. सपा की सरकार बनने के बाद सरकार पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST