कर्बला कब्रिस्तानों में शब-ए-बरात की तैयारियां पूरी, जुटेंगे हजारों लोग - कब्रों की मरम्मत
🎬 Watch Now: Feature Video
शब-ए-बरात को लेकर कर्बला कब्रिस्तानों में तैयारियां अपने अंतिम रूप में पहुंच गईं हैं. कल 18 मार्च को शब-ए-बारात के साथ होली का भी त्योहार मनाया जाएगा. वहीं शब-ए-बरात को लेकर देर शाम से सभी कब्रिस्तानों में भीड़ जुट जाती है जो अपने बुजुर्गों व रिश्तेदारों की कब्रों पर पहुंचकर उनके लिए दुआ करते हैं. शब-ए-बरात से पहले कब्रिस्तानों में कब्रों की मरम्मत व उनके रंग रोगन का काम चल रहा है. इस दौरान ETV भारत की टीम ने यूपी के सबसे बड़े कब्रिस्तान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST