क्लीनिक में युवक ने युवती का दबाया गला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, वीडियो हुआ वायरल - मुकदमा पंजीकृत
🎬 Watch Now: Feature Video
घटना बीते 3 दिसम्बर की बताई जा रही है. कानपुर नगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लड़के व लड़की केशव नगर क्षेत्र में स्थित डॉग क्लीनिक में सहकर्मी हैं. कार्य करने के दौरान लड़की ने एक कुत्ते को इंजेक्शन लगाया जिसमें उसके सीनियर पवन कुमार ने उसको कम जानकारी का हवाला देते हुए फटकार लगाई. इसके बाद लड़की ने उसको गालियां दीं तो आक्रोश में पवन कुमार ने लड़की का गला पकड़ लिया. इसके बाबत चौकी उस्मानपुर पर लड़की ने तहरीर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर बातचीत की. इसके बाद लड़की ने कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ने का बात कहकर मुकदमा पंजीकृत कराने से इन्कार कर दिया. पुलिस की ओर से शांति भंग की कार्रवाई की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST