Kanpur News : बीएसएफ जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर : जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान के साथ बिल्हौर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में एक बीएसएफ का जवान तो दूसरा युवक एक पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का ड्राइवर बताया जा रहा है. घटना बिल्हौर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग की है. जानकारी के अनुसार, कानपुर कार्डियोलॉजी से मरीज को देखकर परिवार की महिलाओं संग बिल्हौर लौटे बीएसएफ जवान की बस से उतरते समय कोतवाली के सामने वैगनआर कार खड़ी किए एक पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के ड्राइवर से जवान की कुछ कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक आ गई. युवक व उसके साथियों ने बीएसएफ जवान के साथ मारपीट कर दी. थोड़ी ही देर में आरोपी युवक के और साथी मौके पर पहुंच गए. वायरल वीडियो में मौके पर पहुंचे अन्य साथी भी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. मारपीट के दौरान भारी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना स्थल पर मारपीट के दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. कुछ ही देर बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. घटना बिल्हौर कोतवाली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के थाने से महज चंद कदमों की दूरी की बताई जा रही है. वहीं बीएसएफ जवान के साथ मारपीट की घटना पर जब बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है. किसी भी पक्ष की ओर से अभी कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं प्राप्त हुआ है.