ट्रैफिक दारोगा लड़ा रहा था गप्पे, VIDEO में देखिए एसपी ट्रैफिक ने यूं सिखाया सबक - एसपी ट्रैफिक का चढ़ा पारा
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एसपी ट्रैफिक एक ट्रैफिक दारोगा पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसपी ट्रैफिक सड़क पर जाम लगा देखते हुए गलत जगह पार्क ऑटो के बारे में ट्रैफिक दारोगा से गुस्से में पूछते हैं कि कहां है ऑटो वाला, यह किसका ऑटो है. तभी एक व्यक्ति ठंडे पानी की बोतल ट्रैफिक दारोगा के पास लेकर आता है. इस पर एसपी ट्रैफिक ने व्यक्ति के हाथ से पानी की बोतल छीनकर पटक देते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को एसपी ट्रैफिक हरेंद्र कुमार सिंह स्थलीय निरीक्षण करने के लिए नए बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दारोगा रामनरेश और एक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी को आपस में गप्पे लड़ाते हुए देख एसपी ट्रैफिक भड़क गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST