उन्नाव: राशन कार्ड धारकों से भूसा लेने के बाद दिया राशन, वीडियो वायरल - up klatest updates
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी सरकार ने सरकारी राशन पाने की केवल एक शर्त रखी है. अगर आप गरीब हैं, तो आपको सरकारी राशन मिलेगा. लेकिन उन्नाव में यदि आपको राशन लेना है तो इसके बदले कोटेदार को भूसा देना होगा. अगर आप भूसा नहीं देंगे तो कोटेदार आप को राशन नहीं देगा. कोटेदार की ऐसी तानाशाही का एक वीडियो सामने आया है. कोटेदार का कहना है कि उसे निर्देश दिए गए हैं कि राशन कार्ड धारकों से भूसा लेने के बाद ही राशन दिया जाए. मामला गोवंश के संरक्षण के लिए किसानों के भूसा दान से जुड़ा है. सरकार ने निर्देश दिए है कि गोवंश के संरक्षण के लिए किसान अपनी मर्जी से भूसा दान कर सकते हैं. लेकिन, उन्नाव में राशन कार्ड धारकों से जबरदस्ती भूसा मांगा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार राशन के बदले भूसे की मांग कर रहा है. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST